Constable Amandeep Kaur: पंजाब में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने न सिर्फ पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया, बल्कि सोशल मीडिया की चमक-धमक के पीछे छिपे काले सच को भी उजागर कर दिया. वर्दी का रौब, पंजाबी गानों पर थिरकती इंस्टाग्राम रील्स और लग्जरी गाड़ियों की शौकीन एक महिला कॉन्स्टेबल अब सुर्खियों में है, लेकिन वजह बेहद चौंकाने वाली है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, पंजाब पुलिस की सीनियर कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर को ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अमनदीप को लोग ‘इंस्टा क्वीन’ के नाम से जानते थे. बठिंडा पुलिस ने उसे 17.71 ग्राम हेरोइन के साथ रंगे हाथों पकड़ा और उसके पास मौजूद करोड़ों की संपत्ति ने जांच एजेंसियों को हैरान कर दिया. आइए जानते हैं इस सनसनीखेज मामले की पूरी कहानी.
कैसे हुई गिरफ्तारी?
यह सब शुरू हुआ बठिंडा के बादल फ्लाईओवर के पास, जब पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) को एक गुप्त सूचना मिली. सूचना के आधार पर टीम ने एक काले रंग की महिंद्रा थार को रोकने का इशारा किया. गाड़ी रुकते ही उसमें से एक युवती बाहर निकली और भागने की कोशिश करने लगी. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के आगे वह नाकाम रही. महिला कॉन्स्टेबल और अन्य जवानों ने उसे तुरंत पकड़ लिया. गाड़ी की तलाशी में गियरबॉक्स के पास छिपा एक पॉलीथिन बैग मिला, जिसमें 17.71 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पूछताछ में उसकी पहचान अमनदीप कौर के रूप में हुई, जो चक्क फतेह सिंह वाला गांव की रहने वाली है और पंजाब पुलिस में सीनियर कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थी.
पुलिस की वर्दी में ड्रग्स का खेल
अमनदीप मूल रूप से मानसा जिले में तैनात थी, लेकिन हाल में वह बठिंडा पुलिस लाइन में अटैच थी. बठिंडा के डीएसपी (सिटी-1) हरबंस सिंह ने बताया कि अमनदीप लंबे समय से ड्रग्स तस्करी में शामिल थी. वह फिरोजपुर से हेरोइन मंगवाती थी और इसे अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करती थी. खास बात यह थी कि उसने अपनी थार पर पंजाब पुलिस का स्टिकर लगा रखा था. इस स्टिकर की आड़ में वह नाकों पर आसानी से बच निकलती थी, क्योंकि कोई उसकी गाड़ी की तलाशी लेने की हिम्मत नहीं करता था.
लग्जरी लाइफ और करोड़ों की संपत्ति
जांच आगे बढ़ी तो अमनदीप की चमक-धमक भरी जिंदगी का राज खुलने लगा. उसके पास सिर्फ थार ही नहीं, बल्कि ऑडी, दो इनोवा गाड़ियां, एक बुलेट मोटरसाइकिल, दो करोड़ की कोठी और लाखों रुपये का एक प्लॉट भी मिला. एक साधारण कॉन्स्टेबल की सैलरी से इतनी संपत्ति का मालिक बनना संदेह पैदा करता है. अब पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि क्या ये सारी दौलत नशे के कारोबार से कमाई गई थी.
सोशल मीडिया की ‘इंस्टा क्वीन’
अमनदीप सोशल मीडिया पर खासी सक्रिय थी. इंस्टाग्राम पर उसके हजारों फॉलोअर्स थे, जहां वह वर्दी में तस्वीरें और पंजाबी गानों पर रील्स पोस्ट करती थी. उसकी रील्स अक्सर वायरल होती थीं, और लोग उसकी स्टाइल की तारीफ करते नहीं थकते थे. पुलिस को शक है कि उसके कई बड़े अफसरों से भी रिश्ते थे, जो अब जांच के दायरे में हैं.
नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया
इस मामले पर पंजाब पुलिस के आईजी हेडक्वार्टर डॉ. सुखचैन सिंह गिल ने सख्त रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साफ निर्देश दिए हैं कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा. इसी के तहत अमनदीप को संविधान के आर्टिकल 311 के तहत तत्काल प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया. आईजी ने बताया कि एसएसपी बठिंडा को इस मामले की गहराई से जांच करने के आदेश दिए गए हैं. अगर अमनदीप की संपत्ति ड्रग्स के पैसे से खरीदी गई साबित हुई, तो उसे जब्त करने की कार्रवाई भी होगी.
कोर्ट में पेशी और आगे की पूछताछ
गुरुवार को अमनदीप को बठिंडा की स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से पुलिस को एक दिन का रिमांड मिला है. अब उससे पूछताछ जारी है ताकि इस नशे के नेटवर्क का पूरा पर्दाफाश हो सके. पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इस कारोबार में और लोग शामिल थे.
ADVERTISEMENT