Haryana Budget 2025: हरियाणा में BJP की नायब सिंह सैनी सरकार ने भारी-भरकम बजट पेश कर एक रिकॉर्ड बनाया. सीएम सैनी ने 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ का बजट पेश किया. माना जा रहा है कि ये हरियाणा का अब तक का सबसे बड़ा बजट है. मुख्यमंत्री सैनी ने 161 प्वाइंट्स वाले 80 पेज के बजट को 2 घंटे 57 मिनट में पढ़ा. इसमें हरियाणा की महिलाओं, युवा, ग्रामीण, किसान, शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए पिटारा खोल दिया.
ADVERTISEMENT
बजट में महिलाओं के लिए 'लाडो लक्ष्मी योजना' का ऐलान किया गया. इसमें महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात कही गई. बजट पेश करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि इस योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके लिए वित्त वर्ष 2025-26 में इसके लिए 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
कब से मिलेंगे खाते में पैसे?
2100 रुपए महीने पाने के लिए महिलाओं की पात्रता क्या होगी? क्या हरियाणा की सभी महिलाओं के खाते में 2100 रुपए दिए जाएंगे? ये पैसे कब से मिलेंगे? पैसे पाने के लिए महिलाओं को क्या करना होगा इसपर अभी सरकार की तरफ से जानकारी नहीं दी गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही इसपर अपडेट आ जाएगा.
महिलाओं-बेटियों के लिए ये घोषणाएं भी
सीएम सैनी ने प्रदेश की महिलाओं को 1 लाख रुपए तक ब्याजमुक्त लोन देने की भी घोषणा की. विज्ञान और इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुशन की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को 1 लाख रुपए की सालाना स्कॉलरशिप दी जाएगी.
युवाओं के लिए रोजगार
सीएम सैनी ने बजट पेश करते हुए कहा कि मिशन हरियाणा-2047 के जरिए राज्य के 50 लाख युवाओं को रोजगार देने का प्रावधान किया गया है. हरियाणा के कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम के जरिए 10 हजार मासिक पेंशन देने का प्रावधान बजट में किया गया है.
खिलाड़ियों के लिए बजट में क्या?
सीएम सैनी ने प्रदेश के नेशनल-इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ियों के लिए 20 लाख रुपए तक मुफ्त बीमा का प्रावधान किया गया है. इसके प्रीमियम का खर्च खुद राज्य सरकार वहन करेगी. ओलंपिक विजेताओं को सरकार बिजनेस शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी. खिलाड़ियों के डाइन पर होने वाले खर्च को बढ़ाकर 400 से 500 रुपए रोजाना करने का ऐलान किया गया.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT