Haryana Elections 2024: हरियाणा चुनाव में कांग्रेस मजबूत स्थिति में दिख रही है, लेकिन पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी बढ़ती के चलते दिक्कतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पार्टी की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा काफी समय से चुनावी कैंपेन से दूर हैं. सैलजा की सोशल मीडिया पर भी सक्रिय नहीं हैं. कुमारी सैलजा को कांग्रेस का एक मजबूत दलित चेहरा माना जाता है. सूत्रों के मुताबिक, सैलजा कांग्रेस हाईकमान के फैसलों से नाराज हैं और इस नाराजगी ने पार्टी की मुसीबतें बढ़ा दी हैं.
ADVERTISEMENT
इन चर्चाओं के बीच बीजेपी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने कुमारी शैलजा को अपने साथ आने का ऑफर दिया. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सैलजा को बीजेपी के साथ चलने का ऑफर दिया है. इससे पहले बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद भी सैलजा को बसपा में शामिल होने के लिए कह चुके हैं.
कांग्रेस में गुटबाजी का मामला
कांग्रेस में गुटबाजी के चर्चे जोर पकड़ रहे हैं. हाल ही में एक कांग्रेसी कार्यकर्ता द्वारा कुमारी शैलजा पर की गई अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल हुआ था, जिससे विवाद खड़ा हो गया. इस घटना के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सामने आकर सफाई देनी पड़ी. हुड्डा ने कहा, "कुमारी शैलजा मेरी बहन हैं और कांग्रेस की सम्मानित नेता हैं. अगर उनके खिलाफ कोई गलत टिप्पणी करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."
हुड्डा ने विरोधियों पर साधा निशाना
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विरोधी दल जानबूझकर समाज को बांटने की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी जातिगत विभाजन की राजनीति फैला रही है, जबकि कांग्रेस हरियाणा की सभी बिरादरियों को एक साथ लाने का प्रयास कर रही है. हुड्डा ने कहा, "ना जात पर, ना पात पर, बटन दबेगा हाथ पर" का नारा पूरे राज्य में गूंज रहा है.
खट्टर का कांग्रेस पर हमला
बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर कुमारी सैलजा के प्रति उदासीनता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "हमारी दलित बहन का अपमान हुआ है, लेकिन हुड्डा और गांधी परिवार को कोई शर्म नहीं आई. अगर कुमारी सैलजा हमारे साथ आना चाहती हैं, तो हम तैयार हैं."
आकाश आनंद का कांग्रेस पर हमला
बसपा नेता आकाश आनंद ने भी कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी दलितों को कभी सम्मान नहीं देती. उन्होंने कहा, "कुमारी सैलजा एक बड़ी दलित नेता हैं, लेकिन कांग्रेस में उन्हें सम्मान नहीं मिलता. हम कुमारी सैलजा का पूरा सम्मान करते हैं और उन्हें बसपा में आने का ऑफर देते हैं."
इन घटनाओं से साफ है कि हरियाणा कांग्रेस के अंदर चल रही गुटबाजी चुनावी माहौल में नई परेशानियां खड़ी कर रही हैं, जबकि विरोधी दल इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT