Haryana Election Firozpur Jhirka Seat Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में मामन खान की जीत ने राजनीतिक गलिारों में बड़ा तहलका मचा दिया है. नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका सीट से मामन खान ने 98,000 से ज्यादा वोटों से बीजेपी के नसीम अहमद को हराकर जीत दर्ज की. इस भारी जीत ने मामन खान को हरियाणा में सबसे बड़े अंतर से जीतने वाला उम्मीदवार बना दिया. इस मुकाबले में इनेलो के मोहम्मद हबीब तीसरे स्थान पर रहे. मामन खान की जीत कांग्रेस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.
ADVERTISEMENT
सांप्रदायिक हिंसा के आरोप और मामन की गिरफ्तारी
2023 में नूंह में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद मामन खान हरियाणा सरकार के निशाने पर आ गए थे. उन पर आरोप लगे कि उन्होंने हिंसा को भड़काने का काम किया. हरियाणा पुलिस ने मामन खान को Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPA) के तहत गिरफ्तार कर लिया. उन्हें जेल में डाल दिया गया. कांग्रेस ने मामन खान का मजबूती से बचाव किया. राज्य की बीजेपी सरकार ने उन पर लगे आरोप को नहीं हटाए. मामन खान को बाद में जमानत पर रिहा किया गया, लेकिन उनके खिलाफ सियासी विवाद जारी रहा.
मामन खान का राजनीतिक सफर
मामन खान हरियाणा के सबसे पढ़े लिखे विधायकों में से एक हैं. उन्होंने कर्नाटक की बैंगलोर यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और देश की बड़ी रियल एस्टेट कंपनी DLF में नौकरी की. इसके बाद उन्होंने अपना खुद का कंस्ट्रक्शन सप्लाई का कारोबार शुरू किया. उनकी कंपनी आज देश की बड़ी कंपनियों में से एक है.
बिजनेस के साथ-साथ मामन खान ने राजनीति में भी कदम रखा. 2014 में कांग्रेस से फिरोजपुर झिरका सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन वे मामूली अंतर से हार गए. 2019 में उन्होंने नसीम अहमद को 37,000 वोटों से हराया और पहली बार विधायक बन गए.
कांग्रेस में बढ़ता कद और राहुल गांधी का समर्थन
2024 के चुनाव में मामन खान ने अपने दम पर बड़ी जीत हासिल की. राहुल गांधी ने नूंह में कांग्रेस के तीनों मुस्लिम उम्मीदवारों—आफताब अहमद, मामन खान, और मोहम्मद इलियास—के समर्थन में रैली की थी. राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मामन खान का कद और भी बढ़ा. बीजेपी ने मामन खान को बार-बार राहुल गांधी का करीबी बताकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की. इस सबके बावजूद मामन खान ने न केवल जीत दर्ज की, बल्कि कांग्रेस के लिए नूंह की तीनों सीटें भी जीत लीं.
नूंह की हिंसा के बाद मामन खान को लेकर कई सवाल उठे. उन पर हिंदुओं को पलायन की धमकी देने का भी आरोप लगा, लेकिन मामन खान ने हर आरोप का सामना किया और अंत में जनता ने उन्हें भारी समर्थन दिया.
ADVERTISEMENT