निशानेबाजी में माहिर आरती राव हरियाणा में BJP के टिकट पर लड़ेंगी चुनाव, क्या है इनकी कहानी?

शुभम गुप्ता

05 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 5 2024 2:39 PM)

Haryana Elections 2024: BJP सांसद राव इंद्रजीत सिंह की बेटी कुमारी आरती सिंह राव को भाजपा ने अटेली विधानसभा सीट से उतारा मैदान में. जानिए इनकी कहानी.

newstak
follow google news

Haryana Elections: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बीते दिन हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 67 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने इस सूची के साथ कई नए दांव चले हैं, जैसे कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सीट बदल दी गई है.और इसके अलावा कई मौजूदा विधायकों के टिकट भी काटे गए हैं. इस बीच एक ऐसे प्रत्याशी के नाम की चर्चा हो रही है जिसको लेकर बीजेपी पर भी परिवारवाद के आरोप लगाए जा रहे हैं. बीजेपी ने अहिरवाल समाज के बड़े नेता राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह राव को अटेली विधानसभा से टिकट दिया है. 

यह भी पढ़ें...

कौन हैं आरती सिंह राव?

आरती सिंह राव गुरुग्राम से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत सिंह की बेटी हैं. हाल के महीनों में उन्होंने अटेली विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और वहां की जनता से मुलाकात की. अहीरवाल इलाके में उनकी सक्रियता केवल हाल के चुनावों तक सीमित नहीं है; वे पहले भी अपने पिता के चुनावी अभियानों को संभालती रही हैं. 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान, उन्होंने गुरुग्राम सीट पर अपने पिता के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर प्रचार किया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वे राजनीति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं.

शूटिंग से राजनीति तक का सफर

आरती राव की पहचान केवल राजनीति तक ही सीमित नहीं है. वे एक फेमस शूटिंग खिलाड़ी रही हैं. 2001 और 2012 में उन्होंने शूटिंग वर्ल्ड कप फाइनल में भाग लिया और खेल जगत में अपनी पहचान बनाई. उनकी खेल उपलब्धियां सिर्फ विश्व कप तक ही सीमित नहीं रहीं. उन्होंने 4 एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया.

हालांकि, आरती राव ने 2017 में शूटिंग से संन्यास ले लिया और तब से राजनीति में अपने पिता का हाथ बटा रही हैं. खेल के मैदान से लेकर राजनीतिक मंच तक उनके सफर ने उन्हें एक मजबूत और प्रभावी नेता के रूप में उभारा है. अपने पिता के चुनाव प्रबंधन में सक्रिय भूमिका निभाने के साथ ही, आरती ने यह संकेत दिया है कि वे राजनीति में आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

टिकट मिलने पर बीजेपी पर लग रहे आरोप

बीजेपी के 67 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने के बाद से विपक्ष उनपर परिवारवाद के आरोप लगा रहा है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी की लिस्ट पर तंज कसा. भाजपा ने आरती राव के अलावा राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी और सांसद कार्तिकेय शर्मा की माता शक्ति रानी को भी टिकट दिया जिसको लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. पीएम मोदी से भी सवाल किया जा रहा है कि हरियाणा में बीजेपी द्वारा परिवारवाद को कैसे बढ़ावा दिया जा रहा है, जबकि वह इसके खिलाफ हैं.

    follow google newsfollow whatsapp