Haryana Election Hisar Seat Result: हरियाणा की हिसार विधानसभा सीट को राज्य की सबसे चर्चित सीटों में से एक माना जाता है. इस सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं सावित्री जिंदल ने शानदार जीत दर्ज की है. उनका मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवारों से था.उन्होंने दोनों ही दलों को पछाड़ते हुए 18,941 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है.
ADVERTISEMENT
BJP से बगावत के बाद मिली जीत
सावित्री जिंदल की जीत इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि उन्होंने बीजेपी से बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ा था. सावित्री इस सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती थीं, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया और डॉ कमल गुप्ता को मैदान में उतारा. टिकट न मिलने पर सावित्री ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया और अपनी जीत से बीजेपी को करारा जवाब दिया है.
हाल ही में छोड़ी थी कांग्रेस
सावित्री जिंदल ने कुछ महीनों पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था. हालांकि, जब उन्हें बीजेपी से टिकट नहीं मिला. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़कर अपनी ताकत दिखाई और जीत हासिल की. उनकी इस जीत ने उन्हें हरियाणा की राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है.
देश की सबसे अमीर महिला
सावित्री जिंदल सिर्फ एक राजनेता नहीं हैं. वे देश की सबसे अमीर महिलाओं में से एक हैं. वे जिंदल समूह की चेयरपर्सन और जिंदल परिवार की मुखिया हैं. उनकी संपत्ति 2.77 लाख करोड़ रुपये के आसपास है. इससे वे देश की सबसे अमीर महिला के रूप में जानी जाती हैं. सावित्री जिंदल स्टील किंग स्वर्गीय ओपी जिंदल की पत्नी हैं. उनके बेटे नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र से भाजपा के सांसद हैं.
ADVERTISEMENT