Haryana Nikay Chunav Result 2025 Live Updates: हरियाणा में नगर निकाय चुनाव 2025 के बुधवार को नतीजे सामने आए हैं. प्रदेश के 10 नगर निगम और 32 अन्य निकाय सीटों की स्थिति लगभग क्लियर हो गई है. हरियाणा के सभी 10 नगर निगमों के नतीजे आ गए हैं. गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, करनाल से लेकर फरीदाबाद तक बीजेपी का भगवा लहरा रहा है, एक तरह से क्लीन स्वीप किया है. 9 नगर निगमों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है.
सिर्फ मानेसर में निर्दलीय महिला उम्मीदवार को जीत मिली है. इन्हें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का करीबी माना जाता है. कांग्रेस विधायक और पूर्व रेसलर विनेश फोगाट के जुलाना नगर पालिका में भी बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए कब्जा कर लिया है.
यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इंद्रजीत यादव ने 2293 वोट से जीत हासिल की है. उन्हें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की खास माना जाता है. यहां पर राव इंद्रजीत की चाल हुई कामयाब, बीजेपी को मानेसर सीट पर लगा बड़ा झटका. मानेसर नगर निगम की पहली मेयर बनी निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इंद्रजीत यादव. डॉक्टर इंद्रजीत यादव ने 6 राउंड की गिनती में पहले राउंड से बढ़त बनाई हुई थी, जो की 6 राउंड तक बरकार रही. उन्होंने बीजेपी के सुंदर लाल यादव को 2293 वोट से पटखनी दी है.
कहां कितनी हुई वोटिंग?
हरियाणा में 2 मार्च को हुए मतदान में 51 लाख से अधिक पात्र मतदाताओं में से 46 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. पानीपत नगर निगम के महापौर और 26 वार्ड पार्षदों के लिए कुल 52.2% वोटिंग हुई थी. पानीपत में चार महापौर उम्मीदवार और 103 पार्षद प्रत्याशी मैदान में थे. अंबाला और सोनीपत में महापौर पद के उपचुनाव हुए, जबकि 21 नगर समितियों में अध्यक्ष और वार्ड सदस्यों के चुनाव भी कराए गए थे.
लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें...
पानीपत समेत सभी नगर निगमों और नगर समितियों के नतीजों पर हमारी वेबसाइट Newstak.in पर लाइव अपडेट जारी रहेंगे. किसकी होगी जीत? कौन होगा अगला महापौर? हर महत्वपूर्ण जानकारी और रुझान जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें!
- 03:18 PM • 12 Mar 2025
Haryana Nagar Chunav 2025: 9 नगर निगमों में लहराया भगवा, बीजेपी ने कांग्रेस को बुरी तरह हराया
Haryana Nagar Chunav 2025: हरियाणा के 9 नगर निगमों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. सिर्फ मानेसर में निर्दलीय महिला उम्मीदवार को जीत मिली है. इन्हें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का करीबी माना जाता है. कांग्रेस विधायक और पूर्व रेसलर विनेश फोगाट के जुलाना नगर पालिका में भी बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए कब्जा कर लिया है.
- 03:16 PM • 12 Mar 2025
Manesar Nagar Nigam Chunav: मानेसर में लगा बीजेपी को झटका
Manesar Nagar Nigam Chunav Result: हरियाणा में हुए नगर निकाय चुनावों की मतगणना के नतीजे सामने आने लगे हैं. इसी बीच गुरुग्राम से लगी मानेसर नगर निगम के मेयर चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. यहां निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इंद्रजीत यादव ने इतिहास रच दिया. वे मानेसर नगर निगम से पहली मेयर बनी गई हैं. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुंदर लाल यादव को हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि डॉक्टर इंद्रजीत यादव 2293 वोटों से जीत दर्ज की. पूरी खबर यहां पढ़ें: Manesar Nagar Nigam: कैसे केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के खास ने मानेसर सीट से बीजेपी को दिया धोखा...जानिए कौन हैं ये
- 03:13 PM • 12 Mar 2025
Haryana Nagar Chunav 2025: हरियाणा नगर निगमों में बीजेपी ने लहराया परचम
Haryana Nagar Nikay Chunav 2025: हरियाणा में नगर निकाय चुनाव 2025 के बुधवार को नतीजे सामने आए हैं. प्रदेश के 10 नगर निगम और 32 अन्य निकाय सीटों की स्थिति लगभग क्लियर हो गई है. हरियाणा के सभी 10 नगर निगमों के नतीजे आ गए हैं. गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, करनाल से लेकर फरीदाबाद तक बीजेपी का भगवा लहरा रहा है.
- 01:25 PM • 12 Mar 2025
Karnal Nagar Nikay Chunav: करनाल में भाजपा की मेयर रेणु बाला गुप्ता ने जीत हासिल की
Karnal Nagar Nikay Chunav: करनाल में भाजपा की मेयर रेणु बाला गुप्ता ने जीत हासिल की है. यहां सभी 20 वार्ड के नतीजे भी आ गए हैं. जहां पर ज्यादातर भगवा रंग की पार्टी का झंडा ही लहराया है.
करनाल- पार्षद चुनाव- 20 वार्ड, जीत,
वार्ड -1- सुदेश रानी , भाजपा,जीत,
वार्ड- 2- बेबी पाल, भाजपा, जीत,
वार्ड -3- आजाद पप्पू लाठर आजाद ,जीत,
वार्ड- 4 - भूपेंद्र नौतना, भाजपा, जीत,
वार्ड- 5 सुभाष चंद कंबोज, भाजपा,जीत,
वार्ड- 6- अंकित तीतोरिया, आजाद प्रत्यशी,जीत,
वार्ड- 7- जोगिंदर शर्मा, भाजपा, जीत,
वार्ड- 8- संकल्प भंडारी, भाजपा, जीत,
वार्ड- 9- सुजाता अरोड़ा, भाजपा, जीत
वार्ड-10- आयशा कुमारी, आजाद प्रत्यशी,जीत,
वार्ड-11- संजीव मेहता, भाजपा, जीत,
वार्ड-12- मोनिका गर्ग, भाजपा, जीत,
वार्ड-13- ईश गुलाटी, आजाद,प्रत्यशी, जीत,
वार्ड-14- अमृत लाल जोशी, भाजपा, जीत,
वार्ड-15- प्रियंका सैनी, आजाद, प्रत्यशी, जी,
वार्ड-16- रानी धानक, भाजपा ,जीत,
वार्ड-17- ममता सैनी, भाजपा, जीत,
वार्ड-18- हरजीत सिंह लाडी, भाजपा जीत,
वार्ड- 19 - राजेश अग्गी भाजपा जीत,नतीजे,
वार्ड- 20 सुधीर यादव भाजपा, जक्त जीत,नतीजे,
- 01:05 PM • 12 Mar 2025
Gurugram Nagar Nikay: गुरुग्राम में बीजेपी ने बाजी मारी, राजरानी मल्होत्रा को मिला प्रमाण पत्र
Gurugram Nagar Nikay Chunav: गुड़गांव नगर निगम भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी राजरानी मल्होत्रा 1 लाख 79485 के बड़े अंतर से जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस की सीमा पाहुजा को 91296 वोट मिले हैं. वह दूसरे नंबर पर रही हैं, वहीं नोटा पर भी 15 हज़ार 911 से वोट पड़ी है. उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया है और काफी खुश नजर आईं.
गुरुग्राम की मेयर को मिला सर्टिफिकेट. - 12:51 PM • 12 Mar 2025
Faridabad Nagar Nikay Chunav: फरीदाबाद ने देश में मेयर चुनाव का तोड़ा रिकॉर्ड, BJP प्रत्याशी को मिले 3 लाख से ज्यादा वोट
Faridabad Nagar Nikay 2025: फरीदाबाद में मेयर प्रत्याशी भाजपा की प्रवीन बत्रा जोशी ने अंतिम राउंड में कांग्रेस की प्रत्याशी लता रानी को 316852 वोटों के अंतर से आगे रहकर जीत हासिल की. मेयर चुनाव में देश का रिकॉर्ड टूट गया है. गाजियाबाद में बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दयाल ने 287000 का रिकॉर्ड बनाया था. इनका रिकॉर्ड फरीदाबाद में प्रवीण बत्रा जोशी ने 316852 वोट पाकर तोड़ दिया.
- 12:44 PM • 12 Mar 2025
Haryana Nagar Nikay Chunav: हरियाणा में मेयर की कई सीटें क्लियर, बीजेपी कर रही क्लीन स्वीप
Haryana Nagar Nikay Chunav: हरियाणा नगर निगम चुनाव में बीजेपी क्लीन स्वीप कर रही है. गुरुग्राम से लगी मानेसर सीट में निर्दलीय प्रत्याशी की जीत ने बीजेपी के रंग में भंग डाला.
गुरुग्राम - BJP जीते
अंबाला - BJP जीते
करनाल - BJP जीते
मानेसर - IND जीते
सोनीपत - BJP जीते
रोहतक - BJP जीते
पानीपत - BJP आगे
यमुनानगर - BJP आगे
हिसार - BJP आगे
फरीदाबाद - BJP आगे - 12:34 PM • 12 Mar 2025
Gurugram Nagar Nikay Chunav: गुरुग्राम में बीजेपी ने बाजी मारी, राजरानी मल्होत्रा ने हासिल की बड़ी जीत
Gurugram Nagar Nikay Chunav: गुड़गांव नगर निगम भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी राजरानी मल्होत्रा 1 लाख 79485 के बड़े अंतर से जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस की सीमा पाहुजा को 91296 वोट मिले हैं. वह दूसरे नंबर पर रही हैं, वहीं नोटा पर भी 15 हज़ार 911 से वोट पड़ी है.
- 12:23 PM • 12 Mar 2025
Faridabad Nagar Nikay Chunav: फरीदाबाद में बीजेपी की जीत पक्की, कांग्रेस प्रत्याशी बहुत पीछे
Faridabad Nagar Nikay Chunav: फरीदाबाद मेयर चुनाव में नौवें राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी 261228 वोट से आगे चल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी प्रवीन बत्रा जोशी 347983 अब तक इतने वोट मिले, इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी लता रिंकू चंदीला 86755 को मिले वोट.
- 12:14 PM • 12 Mar 2025
Gurugram Nikay Chunav: गुरुग्राम में बीजेपी प्रत्याशी की जीत पक्की, डेढ़ लाख वोटों से आगे
Gurugram Nikay Chunav Results: गुरुग्राम नगर निगम चुनाव बीजेपी की मेयर प्रत्याशी राजरानी मल्होत्रा 8 राउंड की गिनती के बाद 150000 वोट से आगे चल रही हैं. उनकी जीत लगभग पक्की मानी जा रही है. 2 राउंड की गिनती बकाया है.
- 12:09 PM • 12 Mar 2025
Gurugram Nagar Nikay Result: गुरुग्राम में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े
Gurugram Nagar Nikay: गुरुग्राम नगर निगम आए भाजपा की मेयर प्रत्यशी राज रानी मल्होत्रा के पति भाजपा के वरिष्ठ नेता तिलक राज मल्होत्रा और अन्य समर्थकों के बीच
- 12:04 PM • 12 Mar 2025
Sonipat Nagar Nikay Results: सोनीपत नगर निकाय में मेयर पद में लहराया भगवा
Sonipat Nagar Nikay Results: सोनीपत नगर निगम मेयर उपचुनाव की गिनती पूरी हो गई है. यहां पर बीजेपी ने कांग्रेस को बड़े अंतर से शिकस्त दी है. बीजेपी उम्मीदवार राजीव जैन ने कांग्रेस के उम्मीदवार कमल दीवान को करीब 34 हजार 766 वोटों से हराया. बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल. जीत के बाद बीजेपी के उम्मीदवार राजीव जैन का बड़ा बयान. यह जीत जनता की जीत, सोनीपत की जनता का आभार जताता हूं. सोनीपत में ट्रिपल इंजन की सरकार काम करेगी. सोनीपत के विकास कार्यों के लिए काम करेंगे.
- 11:32 AM • 12 Mar 2025
Manesar Nagar Nikay Chunav: मानेसर में बीजेपी को झटका देने वाली निर्दलीय प्रत्याशी इंद्रजीत यादव ने लिया सर्टिफिकेट
Manesar Nagar Nikay Chunav: मानेसर नगर निगम के मेयर चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इंद्रजीत यादव ने 2293 वोट से जीत हासिल की है. मानेसर नगर निगम की पहली मेयर बनी निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इंद्रजीत यादव. डॉक्टर इंद्रजीत यादव ने 6 राउंड की गिनती में पहले राउंड से बढ़त बनाई हुई थी जो की 6 राउंड तक बरकार रही और भारतीय जनता पार्टी के सूंदर लाल यादव को 2293 वोट से पटखनी दे जीत दर्ज की. मानेसर नगर निगम की Mayor बनने पर डॉ इंद्रजीत विजेता सर्टिफिकेट दिया गया.
मानेसर की निर्दलीय प्रत्याशी इंद्रजीत ने मारी बाजी, बीजेपी को लगा झटका. - 11:28 AM • 12 Mar 2025
Karnal Nikay Chunav Results: करनाल चुनाव में BJP की रेनू बाला गुप्ता जीतीं!
Karnal Nikay Chunav Results: करनाल मेयर चुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी रेनू बाला गुप्ता ने हासिल की है जीत. रेनू बाला गुप्ता 83630 को मिले, कांग्रेस मनोज वधवा को मिले 58271 वोट. यहां पर 18 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है.
- 11:19 AM • 12 Mar 2025
Gurugram Nikay Chunav Results: गुरुग्राम में मेयर पद पर बीजेपी की राजरानी की जीत पक्की!
Gurugram Nikay Chunav Results: गुड़गांव नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी के मेरे प्रत्याशी राजरानी मल्होत्रा ने 95845 वोट से आगे चल रही हैं. जबकि कांग्रेस की सीमा पाहुजा उनसे काफी पीछे हो गई हैं. बीजेपी की राजरानी मल्होत्रा की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है, लेकिन जीत का आंकड़ा कितना आगे बढ़ेगा इसको लेकर वोटो की गिनती जारी है.
- 10:59 AM • 12 Mar 2025
Manesar Nagar Nikay Chunav: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के करीबी हैं डॉक्टर इंद्रजीत यादव
Manesar Nagar Nikay Chunav: मानेसर में मेयर सीट जीतने वाले डॉक्टर इंद्रजीत यादव की जीत में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का आशीर्वाद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दरअसल चुनावो से पहले केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने सर्वे में जीत के आधार पर डॉक्टर इंद्रजीत यादव का नाम भाजपा की चुनाव समिति के सामने रखा था लेकिन भाजपा चुनाव समिति ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की सलाह को न मान सुंदर लाल यादव को मानेसर नगर निगम में मेयर प्रत्याशी बनाया था और उसके बाद से ही केंद्रीय मंत्री का आशीर्वाद डॉक्टर इंद्रजीत के साथ माना जा रहा था.
- 10:57 AM • 12 Mar 2025
Manesar Nagar Nikay Chunav: मानेसर में बीजेपी को बड़ा झटका, निर्दलीय प्रत्याशी ने मारी बाजी
Manesar Nagar Nikay Chunav: मानेसर नगर निगम के मेयर चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इंद्रजीत यादव ने 2293 वोट से जीत हासिल की है. मानेसर नगर निगम की पहली मेयर बनी निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इंद्रजीत यादव. डॉक्टर इंद्रजीत यादव ने 6 राउंड की गिनती में पहले राउंड से बढ़त बनाई हुई थी जो की 6 राउंड तक बरकार रही और भारतीय जनता पार्टी के सूंदर लाल यादव को 2293 वोट से पटखनी दे जीत दर्ज की.
- 10:42 AM • 12 Mar 2025
Faridabad Nikay Chunav Results: बीजेपी प्रत्याशी ने बनाई बड़ी बढ़त
Faridabad Nikay Chunav Results: फरीदाबाद में चौथे राउंड की मतों की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी को 31147 वोट मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी लता रानी को मिले हैं 7231 मत. 23916 मतों से लीड पर है भाजपा प्रत्याशी प्रवीण जोशी. अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी लता रिंकू चंदीला से 118650 मतों से आगे चल रही हैं.
- 10:39 AM • 12 Mar 2025
Manesar Nagar Nikay Chunav: बीजेपी को लग सकता है बड़ा झटका, निर्दलीय प्रत्याशी आगे
Manesar Nagar Nikay Chunav: मानेसर नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है. चौथे राउंड की मतगणना के बाद निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इंद्रजीत यादव तकरीबन 5000 वोट से आगे. जबकि भारतीय जनता पार्टी के सुंदरलाल यादव पीछे चल रहे हैं. मानेसर नगर निगम के मेयर चुनाव में महज 1 राउंड की गिनती बाकी ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इंद्रजीत यादव की जीत को सुनिश्चित माना जा रहा है.
- 10:28 AM • 12 Mar 2025
Haryana Nagar Nikay Results: हरियाणा नगर निकाय चुनाव में कहां कौन मार रहा है बाजी, देखिए पूरी लिस्ट
Haryana Nagar Nikay Results: हरियाणा नगरीय निकाय चुनावों में तेजी से रिजल्ट सामने आ रहे हैं.
निगम पार्षद
फरीदाबाद (46 सीट) -
20 सीट बीजेपी आगे
15 सीट काँग्रेस आगे
5 सीट अन्य आगेगुरुग्राम (36 सीट) -
14 सीट बीजेपी आगे
14 सीट काँग्रेस आगे
2 सीट अन्य आगेमानेसर (20 सीट) -
8 सीट बीजेपी आगे
6 सीट काँग्रेस आगे
1 सीट अन्य आगेपानीपत (26 सीट) -
9 सीट बीजेपी आगे
10 सीट काँग्रेस आगे
2 सीट अन्य आगेरोहतक (22 सीट) -
10 सीट बीजेपी आगे
12 सीट काँग्रेस आगे
0 सीट अन्य आगेयमुनानगर (22 सीट) -
10 सीट बीजेपी आगे
10 सीट काँग्रेस आगे
2 सीट अन्य आगेहिसार (20 सीट) -
5 सीट बीजेपी आगे
5 सीट काँग्रेस आगे
0 सीट अन्य आगेकरनाल (20 सीट) -
10 सीट बीजेपी आगे
9 सीट काँग्रेस आगे
1 सीट अन्य आगे
ADVERTISEMENT