हरियाणा के भिवानी में एक शख्स की हत्या के मामले में कई चौंकाने वाले राज सामने आए हैं. इंस्टा पर रील्स बनाकर मशहूर हुई उसकी पत्नी रवीना और यूट्यूबर प्रेमी सुरेश के पकड़े जाने के बाद कई राज खुले हैं. रवीना के साथ उसके पति प्रवीण की हत्या करने वाला यूट्यूबर सुरेश शादीशुदा और 2 बच्चों का पिता है. सुरेश हांसी का रहने वाला है.
ADVERTISEMENT
28 साल के सुरेश 5 बहनों का इकलौता भाई है. शादी के बाद दो बच्चे भी हुए. 12वीं तक पढ़ा सुरेश कई बार दुबई जा चुका है. वो दुबई क्यों गया इसकी जानकारी किसी को नहीं है. उसने घर आना-जाना कम कर दिया. जिससे उसकी पत्नी से विवाद होने लगा. वो बच्चों की फिक्र भी नहीं करता था. घर वालों को पैसे भी नहीं देता था.
शादीशुदा सुरेश खुद को बताता था सिंगल
उसके पिता रेलवे में ठेके पर नौकरी करते हैं. उन्होंने टिकट वेडिंग मशीन पर उसकी नौकरी लगवाई पर वो वहां भी नहीं टिका. 2 साल पहले नौकरी छोड़कर वीडियो बनाने लगा. सुरेश राघव के नाम से उसका इंस्टाग्राम आईडी है. हालांक उसपर महज 403 ही फॉलोअर्स हैं. सुरेश सोशल मीडिया पर और लोगों से खुद को सिंगल बताता था.
रवीना के पिता ने बताई पति प्रवीण की वो बात
रवीना के पिता ने बताया कि उसका पति प्रवीण शराब पीकर मारपीट करता था. बच्चों की पढ़ाई के लिए वो मायके आ गई. यहां बेटे का एडमिशन कराकर रील्स और यूट्यूब में एक्टिंग कर गुजारा कर रही थी. रवीना के पिता ने ये भी कहा कि यदि बेटी ने अपराध किया है तो उसकी सजा मिलनी चाहिए.
रवीना ने कहा था- आज रात पति का काम तमाम करना है
वीण के दो भाई और हैं. बड़ा भाई पत्नी के साथ बाहर रहता है. छोटा भाई संदीप दो मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर पत्नी के साथ रहता है. उसकी ड्यूटी पंचकूला में है. वहीं प्रवीण ऊपर वाले फ्लोर पर रहता था. रवीना विवाद के चलते अक्सर मायके रहती थी और वहीं यूट्यूबर सुरेश के साथ वीडियो शूट करती थी. दोनों एक दूसरे को प्यार करते थे.
पूछताछ में पता चला कि रवीना अपने मायके से ससुराल प्रवीण से मिलने 23 मार्च को आई थी. प्रवीण ने जैसे ही उसे देखा तो आग बबूला हो गया. दोनों का झगड़ा हो गया. 23 मार्च को ही रवीना के मन में प्रवीण की हत्या का ख्याल आया. इसके बाद रवीना ने प्लान सुरेश को साझा किया और मौके का इंतजार करने लगी. ध्यान देने वाली बात है कि रवीना की सास की डेथ हो चुकी है. ससुर हलवाई हैं और वो भी अक्सर काम के चलते बाहर ही रहते हैं.
25 मार्च की रात हो गई ये अनहोनी
इधर 25 मार्च की रात को प्लान एक्जिक्यूट करने का वक्त आ ही गया. देवर और ससुर बाहर थे. रात के 9 बजे देवरानी नीचे सो रही थी. प्रवीण भी सो गया था. ऊपर वाले फ्लैट की सीढ़ी बाहर से थी. रवीना ने सुरेश को फोन करके बुलाया. बोली कि आज प्रवीण का काम तमाम करना है. जल्दी आ जाओ. सुरेश दबे पांव पहुंचा. रवीना ने अपना दुपट्टा प्रवीण के गले में लपेट कर कस दिया. सुरेश ने मदद की और प्रवीण की जान चली गई.
लाश को ठिकाने लगाने ले गए
इधर दोनों प्लानिंग के तहत रात करीब 12 बजे प्रवीण के शव को चादर में लपेटकर सीढ़ियों से नीचे ले गए. बाइक सुरेश चला रहा था. बीच में रवीना ने उसे जिंदा आदमी की तरह बैठा दिया. और दोनों उसे लेकर दिनोद रोड नाले के पास पहुंचे. इसी दौरान दोनों रास्ते में लगे सीसीटीवी में रात 12 बजकर 55 मिनट पर कैप्चर हो गए. करीब 1 घंटे बाद दोनों लौट आए. लौटते वक्त बीच में बैठा प्रवीण नहीं था. बस यहीं से पुलिस को क्लू मिला और सारी गुत्थी सुलझ गई.
ऐसे मिला शव
लाश ठिकाने लगाने के बाद रवीना घर लौट आई और सुरेश अपने घर चला गया. अगले दिन रवीना मायके चली गई. इधर प्रवीण के गायब होने पर परिजन ढूंढने लगे. रवीना 28 मार्च को ससुराल लौटी और प्रवीण को ढूंढने का नाटक करने लगी. इधर पुलिस को 29 मार्च को नाले में शव मिला. शव की पहचान नहीं हो पा रही थी. शव काफी गल गया था. फिर हाथाें पर बने टैटू से शव की पहचान हो सकी.
रवीना और यूट्यूबर की प्रेम कहानी और हत्या वाली रात की फुल स्टोरी जानने के लिए यहां क्लिक करें
ADVERTISEMENT