चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर दिया. यूनिवर्सिटी में एबीवीपी की ओर से आयोजित स्किट्रोन कार्यक्रम के तहत स्टार नाइट चल रही थी. इस मौके पर मशहूर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को परफॉर्मेंस के लिए बुलाया गया था. कार्यक्रम में हजारों छात्र शामिल हुए थे, लेकिन रात के माहौल में खुशी अचानक मातम में बदल गई. दो छात्र गुटों के बीच हुई मामूली कहासुनी ने खूनी रूप ले लिया, जिसमें एक छात्र की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
ADVERTISEMENT
शुक्रवार को पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में स्टार नाइट का आयोजन किया गया था. हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा की परफॉर्मेंस देखने के लिए भारी भीड़ जुटी थी. इसी दौरान दो छात्र गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ. बात इतनी बढ़ गई कि एक गुट ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. यह घटना स्टेज के पीछे हुई, जहां तेज म्यूजिक की वजह से शुरू में किसी को इसका पता नहीं चला. हमले में चार छात्रों को चाकू लगे, जिसमें से एक की हालत बेहद गंभीर हो गई.
छात्र की मौत, परिवार में मातम
हमले में घायल हुए छात्र आदित्य ठाकुर की जान नहीं बच सकी. हिमाचल प्रदेश के रहने वाले आदित्य पंजाब यूनिवर्सिटी में टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स के सेकंड ईयर के छात्र थे. चाकू लगने के बाद उन्हें तुरंत पीजीआई ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
तीन अन्य छात्रों की हालत
इस हमले में तीन अन्य छात्र भी घायल हुए हैं. घायलों में अनिरुद्ध और अर्जुन का नाम सामने आया है. सभी को इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, घायल छात्रों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है, लेकिन घटना ने पूरे कैंपस में डर का माहौल बना दिया है.
पुलिस का एक्शन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक छात्र आदित्य के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि विवाद की वजह क्या थी, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
कैंपस में सन्नाटा
पंजाब यूनिवर्सिटी में हर साल होने वाले इस तरह के आयोजनों में छात्र उत्साह के साथ हिस्सा लेते हैं. लेकिन इस बार स्टार नाइट की चमक एक छात्र की मौत और कई घायलों की वजह से फीकी पड़ गई. कैंपस में अब इस घटना को लेकर चर्चा हो रही है और छात्रों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. इस घटना ने एक बार फिर यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस के सामने कैंपस में सुरक्षा के सवाल खड़े कर दिए हैं. आगे की जांच में ही साफ होगा कि यह विवाद किस वजह से हुआ और इसके लिए जिम्मेदार कौन है. तब तक पुलिस ने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
ये भी पढ़िए : स्वीटी बूरा ने दीपक हुड्डा पर किए कई चौंकाने वाले खुलासे, कहा- पति को पसंद हैं लड़के, मेरे पास वीडियो हैं
ADVERTISEMENT