पहलगाम आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है. पूरे देश में इस हमले को लेकर शोक की लहर है. हमले के बाद से इस आतंकी घटना की कई दर्दनाक फोटो और वीडियो सामने निकलकर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि इस हमले में भारतीय नौसेना के एक युवा अधिकारी की भी मौत हो गई है. ये अधिकारी अपनी पत्नी के साथ पहलगाम पहुंचे थे.
ADVERTISEMENT
पत्नी सुरक्षित, पति की मौत
नौसेना के इस अधिकारी नाम लेफ्टिनेंट विनय नरवाल बताया जा रहा है. विनय हरियाणा के रहने वाले थे. इस दुखद घटना के बाद उनकी पत्नी सुरक्षित हैं, लेकिन उनकी व्यथा बयां करती एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें वे अपने पति के शव के साथ नजर आ रही हैं.
हाल ही में हुई थी शादी
बता दें कि विनय नरवाल की हाल ही में अप्रैल के महीने में शादी हुई थी. वे अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम गए थे, लेकिन आतंकियों के हमले ने उनकी खुशियां छीन लीं. लेफ्टिनेंट विनय नरवाल कोच्चि में तैनात थे. बता दें कि हमले के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
ADVERTISEMENT