हरियाणा: स्वीपर से मसाज के साथ गंदे काम कराने वाले SDM पर गिरी गाज, ये है पूरी कहानी

News Tak Desk

08 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 8 2024 4:11 PM)

पीड़ित ने मामले की शिकायत SC आयोग, CM विंडो तक पहुंचा दी है. पीड़ित दलित है और उसका आरोप है कि उसे मसाज करने के नाम पर बुलाकर बंदूक की नोक पर एसडीएम ने गंदे काम कराए.

तस्वीर: हरियाणा तक.

तस्वीर: हरियाणा तक.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

मामले में एसडीएम को सस्पेंड कर दिया गया है.

point

पीड़ित ने एसडीएम के हरकतों की पोल खोल दी है.

हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में एक वीडियो काफी चर्चा में है. इस वीडियो से वहां के प्रशासन की जबरदस्त किरकिरी हो रही है. हो भी क्यों न...वीडियो में है ही बेहद आपत्तिजनक और शर्मसार करने वाली बात. वीडियो में एचसीएस अधिकारी एक स्वीपर के साथ गलत काम करते दिख रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद स्वीपर ने तो एसडीएम कुलभूषण बंसल की पूरी पोल ही खोल दी है. 

इधर मामले में कुलभूषण बंसल को सस्पेंड कर दिया गया है. गुरुवार देर शाम गर्वनर हाउस से कुलभूषण बंसल के सस्पेंसन का आदेश जारी हुआ है. आरोपी एसडीएम सस्पेंशन के दौरान चंडीगढ़ में हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी के ऑफिस में सेवाएं देंगे.   

पीड़ित ने मामले की शिकायत SC आयोग, CM विंडो तक पहुंचा दी है. पीड़ित दलित है और उसका आरोप है कि उसे मसाज करने के नाम पर बुलाकर बंदूक की नोक पर एसडीएम ने गंदे काम कराए. वे उसे नौकरी से निकालने की धमकी देते हैं और ये सब करने पर मजबूर करते हैं. 

 

एसडीएम प्राइवेट पार्ट में कराते हैं मसाज

पीड़ित का आरोप है कि एसडीएम उसे मसाज के लिए अक्सर बुलाते हैं. महज 200 रुपए में बॉडी मसाज कराते हैं. पिछली बार तो उन्होंने निजी अंगों में मसाज के लिए बोला. मना करने पर जान से मरने की धमकी दी और जाति सूचक शब्द बोले और नौकरी से निकालने की बात कह डाली. 

हरियाणा में IPS पर भी लग चुके हैं गंभीर आरोप

इससे पहले हरियाणा के एक आईपीएस अधिकारी के खिलाफ महिला पुलिसकर्मियों ने गंभीर आरोप लगाए थे. पुलिसकर्मियों का कहना था कि आईपीएस अधिकारी ने महिला पुलिस अधिकारी के जरिए शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया था. ये सब नहीं करने पर वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (ACR) खराब करने की चेतावनी दी थी. महिला पुलिसकर्मियों का आरोप था कि जब ये बात उन्होंने एक महिला अधिकारी को बताई तो उनसे कहा कि आगे बढ़ना है तो से सब करना पड़ेगा. महिला पुलिसकर्मियों ने सीएम नायब सैनी को चिट्‌ठी लिखी थी. इस चिट्ठी में 7 महिलाकर्मियों के सिग्नेचर हैं.

यहां देखें वो वीडियो

यह भी देखें: 

हरियाणा: SDM का डर्टी वीडियो वायरल, जिस युवक के साथ आपत्तिजनक हाल में थे उसी ने लगाए गंभीर आरोप
 

    follow google newsfollow whatsapp