Haryana: महिलाओं को ₹2100 और हर अग्निवीर को पक्की सरकारी नौकरी का वादा! BJP के घोषणा पत्र में और क्या?

शुभम गुप्ता

• 01:31 PM • 19 Sep 2024

BJP Haryana Manifesto: हरियाणा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने रोहतक में अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इस पत्र में पार्टी ने कई बड़ी घोषणाएं की है. पार्टी सत्ता में लौटने पर हर महिला को हर महीने ₹2100 देगी और हर अग्निवीर को पक्की सरकारी नौकरी का वादा किया है. जानिए और क्या वादे किए गए हैं.

BJP Manifesto for Haryana Elections

हरियाणा के रोहतक में बीजेपी का घोषणापत्र जारी करते जेपी नड्डा और सीएम सैनी. (फोटो-एजेंसी)

follow google news

Haryana BJP Manifesto: हरियाणा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. BJP ने इसे 'संकल्प पत्र' का नाम दिया है. पार्टी ने राज्य के लोगों से इसमें 20 प्रमुख वादे किए हैं. 'संकल्प पत्र' रोहतक में जारी किया गया. इस दौरान हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.

संकल्प पत्र में क्या?

इस संकल्प पत्र में बीजेपी ने राज्य के विकास के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है. पार्टी ने कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार करने के वादे किए हैं. इसके अलावा घोषणा पत्र में महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण पर भी खास ध्यान दिया गया है.

बीजेपी का हरियाणा के लिए संकल्प पत्र

1. सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हर महीने  ₹2,100 दिए जाएंगे

2. IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण किया जाएगा. हर शहर 50,000 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा.

3. चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज और परिवार के 70 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग को अलग से ₹5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा

4. 24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद

5. 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची' पक्की सरकारी नौकरी

6. 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर और नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड.

7. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास

8. सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस तथा सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त

9. हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी

10. हर घर गृहणी योजना तहत ₹500 में सिलेंडर

11. अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर

12. हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी

13. भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत

14. भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत

15. छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड

16. DA और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि

17. भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति

18. सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों की, मुद्रा योजना के अतिरिक्त, 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी

19. हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे

20. दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क

नायब सिंह सैनी का बयान

घोषणा पत्र जारी करने के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस बात पर जोर दिया कि यह सिर्फ एक चुनावी घोषणपत्र नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 5 साल पहले जो वादे किये थे वो पूरे किये हैं. हमने 2014 में जो वादे किये थे उन्हीं सभी को पूरा किया है. हमने कुल 187 वादे किये थे और हम गर्व से कह सकते हैं कि हमने अपनी सभी वादों को पूरा किया है.

    follow google newsfollow whatsapp