हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम के लिए टेंशन भरी खबर, इस वजह से जा सकती है विधायकी 

Gaurav Gautam: हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम की मुश्किलें बढती नजर आ रही हैं. बता दें गौरव गौतम के खिलाफ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने याचिका दायर की थी,

Gaurav Gautam

Gaurav Gautam

सोनिया सत्यानीता

27 Mar 2025 (अपडेटेड: 27 Mar 2025, 05:08 PM)

follow google news

हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम की मुश्किलें बढती नजर आ रही हैं. बता दें गौरव गौतम के खिलाफ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि गौरव गौतम ने विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान जनसभा में धर्म के नाम पर वोट मांगे हैं.

Read more!

उन्होंने इस बाबत सबूत भी पेश करने की बात कही है. पूर्व मंत्री दलाल की याचिका में आरोप है कि गौतम ने चुनावी समर्थन हासिल करने के इरादे से अपने चुनाव अभियान को धार्मिक भावनाओं से जोड़कर और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर वोट मांगे हैं. जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है.

तीन दिनों के अंदर जवाब देना होगा

इस मामले में हाईकोर्ट ने गौरव गौतम को नोटिस भेज 6 जनवरी 2025 तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था लेकिन अभी तक मंत्री गौरव गौतम ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है.अब हाईकोर्ट ने दायर की गई याचिका के नोटिस का जवाब न देने को लेकर आपत्ति जताई है और साथ ही गौरव गौतम को अंतिम मौका दिया है, जिसके तहत उन्हें अब तीन दिनों के अंदर जवाब देना होगा. इतना ही नहीं, हाईकोर्ट ने मामले का जल्द से जल्द निपटारा करने के लिए डे-टु-डे सुनवाई करने के निर्देश दिए हैं. मामले की अगली सुनवाई अब 28 मार्च को तय की गई है.अब हाईकोर्ट में डे-टु-डे सुनवाई होगी तो कह सकते हैं कि मामले पर फैसला जल्द आ सकता है.

कौन हैं गौरव गौतम

नायब सैनी सरकार में 36 साल के गौरव गौतम सबसे युवा मंत्री हैं. इन्होंने भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव के रूप में अपनी राजनीति यात्रा शुरु की और फिर सूबे की राजनीति में एंट्री लेकर पलवल सीट से चुनाव लड़ा और कांग्रेस के कद्दावर नेता और भूपिंदर सिंह हुड्‌डा के करीबी करण सिंह दलाल को 33 हजार वोटों से हराया. पलवल विधानसभा सीट पर पहली बार 2019 में दीपक मंगला ने कमल का फूल खिलाया और फिर 2024 में गौरव गौतम ने बीजेपी का खूंटा मजबूत किया. लेकिन अब देखना होगा गौरव गौतम की मंत्री की कुर्सी और विधायकी पर मंडरा रहे संकट के बादल छंटते हैं या फिर पलवल सीट पर उपचुनाव होगा.

    follow google newsfollow whatsapp