हरियाणा के भंगरोला गांव में एक व्यक्ति का होली पर घर जाने को लेकर अपनी पत्नी से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि पति ने पत्नी का गला घोंट दिया, जिससे पत्नी की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी पति ने बॉडी को कमरे में बंद कर दिया और फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. अब इसी बीच आरोपी पति को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से अरेस्ट किया है.
ADVERTISEMENT
बॉडी कमरे में बंद कर हुआ फरार
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को गुरुग्राम पुलिस ने एक शख्स को उसकी पत्नी को मारने के आरोप में उत्तर प्रदेश के बलिया से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अंकित बताया जा रहा है. आरोप है कि अंकित का अपनी पत्नी रेनू से होली पर घर जाने को लेकर झगड़ा हुआ था. इस दौरान उसने पत्नी का गला घोंट दिया जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी अंकित ने बॉडी को कमरे में बंद किया और खुद फरार हो गया. वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
घर जाने को लेकर हुई थी बहस
रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुग्राम के भंगरोला गांव में आरोपी और उसकी पत्नी रेनू एक साथ किराए के मकान में रहते थे. पुलिस के मुताबिक 7 मार्च के दिन एक महिला की बॉडी बंद कमरे में मिली. जब जांच की गई तो पता चला कि मृतका महिला का नाम रेनू है और वो उत्तर प्रदेश की रहने वाली है.
पुलिस ने बताया कि होली पर घर जाने को लेकर अंकित और रेनू के बीच बहस हुई. ये बहस इतनी बढ़ी कि अंकित ने गुस्से में आकर रेनू का दुपट्टे से गला घोंट दिया. जिससे रेनू की मौत हो गई. पत्नी की हत्या के बाद अंकित ने रूम को बाहर से बंद कर किया और वो इसके बाद फरार हो गया.
आरोपी हुआ अरेस्ट
इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और खेड़की दौला थाने में हत्या का केस दर्ज किया. जिसके बाद शुक्रवार को मानेसर क्राइम यूनिट की टीम ने आरोपी अंकित को उत्तर प्रदेश के बलिया से अरेस्ट कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर,आगे की कार्रवाई कर रही है.
ADVERTISEMENT