हरियाणा के सोनीपत जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुरेंद्र जवाहर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह सनसनीखेज वारदात जमीनी विवाद के चलते हुई. अब पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पड़ोसी मन्नू को अरेस्ट कर लिया है. वारदात के वक्त घटनास्थल पर मौजूद चाचा ने बीजेपी नेता की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
ADVERTISEMENT
इस वजह की हत्या
इस पर घटनास्थल पर मौजूद मृतक सुरेंद्र जवाहर के चाचा सुल्तान सिंह से आज तक से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि सुरेंद्र और आरोपी मन्नू के बीच तीन बीघा जमीन को लेकर विवाद था और ये मामला कोर्ट में चल रहा था. सुरेंद्र ने आरोपी मन्नू को जमीन खरीदने के लिए पांच लाख रुपये दिए थे. लेकिन इसके बाद मन्नू जमीन नाम करने में टाल-मटोल कर रहा था. बता दें कि उनके मन्नू पड़ोस का ही रहने वाला है.
दुकान के अंदर मारी गोली
इसी बीच सुरेंद्र जमीन पर बुवाई करने चले गए. इसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद सुरेंद्र दुकान पर वापस आ गए. शुक्रवार रात वे अपनी दुकान पर बैठे थे , इस दौरान मन्नु वहां पहुंचा और दुकान में घुसकर पिस्टल से गोली चला दी. जिससे सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस जांच में जुटी
इस मांमले में अब सोनीपत की पुलिस ने आरोपी मन्नू को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस इसे लेकर गंभीरता से जांच कर रही है. इस हत्याकांड पर सोनीपत एसीपी ऋषिकांत का बयान भी आया है. उन्होंने कहा कि घटना को शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे गांव जवाहरा में अंजाम दिया गया. मामले की जांच के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है.
इनपुट: कमलजीत संधू/पवन राठी
ये भी पढ़ें: Vadodara car crash: वडोदरा में तेज रफ्तार कार से तबाही मचाने वाले आरोपी ने किए चौंकाने वाले खुलासे!
ADVERTISEMENT