Faridabad Murder: फरीदाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक को शादी के लिए "हां" करना इतना महंगा पड़ गया कि उसकी जिंदगी ही खत्म हो गई. दरअसल, पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है जहां लड़की ने ही प्लान बनाकर युवक की जान ले ली है. मामला सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. जहां शादी का माहौल था वहां मातम छाया हुआ है. फिलहाल पुलिस ने मामले की त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला
फरीदाबाद के गौरव की बल्लभगढ़ निवासी नेहा से 19 अप्रैल को शादी होनी थी. गौरव एक प्राइवेट स्कूल में पीटीआई टीचर था. 17 अप्रैल को जब गौरव फरीदाबाद आईएमटी से होते हुए अपने घर जा रहा था तभी सौरव नाम के शख्स ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर गौरव पर हमला कर दिया. सौरव और उसके दोस्तों ने गौरव को इस कदर मारा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. जहां पर गौरव तीन दिन तक अस्पताल में वेंटिलेटर पर रहा और आज सुबह मौत हो गई.
लड़की पर लगा हत्या का आरोप
शादी से 2 दिन पहले हुए हमले में गौरव के परिजनों ने बताया कि उसकी हमला मंगेतर नेहा ने ही करवाया है. नेहा ने पहले सौरव को गौरव की फोटो व्हाट्सएप की और सारी जानकारी दी. जिसके बाद नेहा और उसके बॉयफ्रेंड सौरव ने प्लान बनाकर अपने साथियों के साथ उसपर जानलेवा हमला किया. गौरव के परिजनों ने ये भी बताया है कि हमले के बाद गौरव ने फोन पर उन्हें बताया था कि सौरव और सोनू के साथ अन्य लोगों ने उसपर हमला किया है.
ये भी पढ़ें: कैप्टन अजय यादव के बाद किस नेता का कटेगा पत्ता? हरियाणा कांग्रेस में भूचाल, बड़े नेता पर गिर सकती है गाज!
सौरव पहले भी दे चुका धमकी
गौरव के परिजनों ने यह भी आरोप लगाया की करीब एक महीना पहले भी सौरव और उसके दोस्त सोनू ने गौरव को जान से मारने की धमकी दिया था. साथ ही उन्होंने नेहा से शादी नहीं करने के लिए भी चेताया था. जिसके बाद गौरव ने इसकी शिकायत फरीदाबाद के बीपीटीपी थाने में की थी. शिकायत के बाद आरोपी सौरव ने थाने में लिखित में माफी मांगी थी और भविष्य में ऐसा न करने की भी बात कही थी.
पुलिस ने किया 2 आरोपियों को गिरफ्तार
इस पूरे मामले में पुलिस ने पहले सौरव और उसके साथियों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था. थाना सदर बल्लभगढ़ के एसएचओ उमेश सिंह ने बताया कि अब गौरव की मौत हो जाने के बाद इस मामले में सौरव और सोनू समेत अन्य युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना प्रभारी के मुताबिक दोनों आरोपियों का 2 दिन का रिमांड लिया गया है. उनसे पूछताछ के बाद ही साफ हो पाएगा इस मामले में कितने आरोपी हैं फिर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये खबर भी पढ़ें: कानों में ब्लूटूथ लगाकर... ट्रैक के बीचों-बीच चल रहा था लड़का, अगले ही पल जो हुआ उसे सुनकर कांप उठेंगे आप!
ADVERTISEMENT