Haryana News: करनाल के घोघड़ीपुर गांव में आज का दिन कुछ खास था, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी अचानक अमित के घर पहुंचे. अमित घोघड़ीपुर का रहने वाला है जो इस समय अमेरिका में है. अमित अमेरिका में ट्रक ड्राइवर हैं और सड़क हादसे का शिकार हुआ था. अमित का अभी भी इलाज जारी है. राहुल गांधी ने अपने अमेरिका के दौरे के दौरान अमित से मुलाकात की थी. राहुल ने अमित को कहा था कि जब वे भारत जाएंगे तो वो उनके गांव जाकर उनके परिवार से जरूर मिलेंगे.
ADVERTISEMENT
राहुल ने क्यों की थी अमित से मुलाकात?
संवाददाता कमलदीप की रिपोर्ट के अनुसार, करनाल के कुछ कांग्रेस से जुड़े लड़कों ने राहुल गांधी को अमेरिका दौरे के दौरान अमित के बारे में बताया था. राहुल ने तब अमित से मुलाकात की थी और उसके परिवार से मिलने का वादा किया था. आज, राहुल गांधी ने अचानक अमित के गांव जाकर अपना वादा पूरा किया. गांव में किसी को राहुल गांधी के आने की जानकारी नहीं थी जिससे सभी हैरान रह गए.
अमित की मां से भावुक मुलाकात
राहुल गांधी की इस मुलाकात के दौरान, उन्होंने अमित की मां बिरमती से बातचीत की. अमित की मां ने बताया, "हमें बिल्कुल पता नहीं था कि राहुल गांधी आएंगे. वह सुबह छह बजे अचानक घर पहुंचे और हमारे साथ घंटों बैठे. उन्होंने हमारे हालचाल जाना और हमें मदद का आश्वासन दिया."
अमित के भाई ने भी राहुल गांधी से हुई मुलाकात के बारे में बताया, "राहुल गांधी ने कहा कि वह हमारी हर संभव मदद करेंगे और हमें आश्वासन दिया कि कोई भी समस्या हो, वह हमारे साथ खड़े रहेंगे."
मदद का भरोसा
राहुल गांधी ने अमित के परिवार से मुलाकात के दौरान उनकी हर मुश्किल समय में मदद करने की बात की है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस हर मुश्किल घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ी है. इस अचानक मुलाकात ने गाँव के लोगों को भी चौंका दिया, और सभी ने राहुल गांधी की तारीफ भी की.
ADVERTISEMENT