चीन ने स्टील्थ फाइटर जेट की रेस में अमेरिकी की बराबरी करते हुए अब दो स्टील्थ फाइटर जेट ऑपरेट करने का खिताब हासिल कर लिया है. चीन ने जे-20एस और जे-35ए को बनाने के साथ सेना में शामिल भी कर लिया है. चीन के Zhuhai शहर में हो रहे 15th China International Aviation and Aerospace Exhibition में इन दोनों फाइटर जेट्स को डिसप्ले में लगाया गया ताकि दुनियाभर से आए लोग चीन की इस तकनीक को देख सकें...
ADVERTISEMENT
एयरशो के दौरान जे-35 की उड़ान ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. डबल इंजन वाले इस विमान ने हवा में fast ascending, rolling और turning जैसे दांतों तले ऊंगलियां दबाने वाले मैन्यूवर करके लोगों को चौंका दिया .
जे-35ए की खासियत
चीन के पांचवे पीढ़ी के इस विमान को चीन की Shenyang Aircraft Corporation बनाती है. ये विमान चीन की वायुसेना/नौसेना के लिए के लिए खासतौर पर बनाया गया है. इस विमान में लगे रडार को चीनी एक्सपर्टस दुनिया का सबसे बेहतरीन रडार बता रहे हैं और इसकी तुलना अमेरिकी के एफ-35 से कर रहे हैं. चीनी एक्सपर्टस की मानें तो ये विमान स्टील्थ के साथ-साथ काउंटर स्टील्थ कॉम्बैट फ्रेमवर्क में भी काम कर सकते हैं. इस विमान को बनाने वाली कंपनी के चीफ एक्सपर्ट Wang Yongqing ने ग्लोबल टाइम्स को दिए बयान में बताया है कि ये विमान हवाई मिशनों में पायलट को सबसे आगे रखता है और ये चौथे और पांचवें जेनेरेशन के फाइटर जेट के साथ-साथ जमीनी और हवाई लक्ष्यों को आसानी से मार सकता है.इसकी तरफ आ रही किसी भी क्रूज मिसाइल, फाइटर जेट, ब़ॉम्बर को दुश्मन से पहले ये पकड़ सकता है और उनपर बढ़त पाकर हावी हो सकता है.
हवाई लड़ाई में कितना सक्षम है विमान ?
Wang Yongqing कहते हैं कि ये विमान इससे कम जेनेरेशन वाले विमानों को लिए सबसे बड़ी मुसीबत जैसा है. उनका दावा है कि 4.5 या पांचवी जेनरेशन के विमान इसे देख तक नहीं सकते. जबकि ये उनको आसानी से ट्रैक और देख सकता है और काम तमाम कर सकता है.Wang का दावा है कि ये विमान युद्ध के मैदान में किलिंग नेटवर्क बनाता है और दुश्मन कुछ कर पाए उससे पहले ये उसे मार सकता है... चीन का जे-35 फाइटर जेट जमीन के साथ साथ युद्धपोतों से भी काम करने में सक्षम है पर चीन अब इसके एक नए संस्करण पर काम कर रहा है जिसे खासतौर पर इंपोर्ट करने के लिए बनाया जा रहा है और उस म़ॉडल का नाम जे-35एई होगा.
जे-20 से सस्ता है जे-35 !
जे-20 के हेवी वर्जन की तुलना में जे -35 ए को कम कीमत में चीन बनाने और मेंटन करने का दावा करता है...फिलहाल चीन के इन दोनों विमानों के पास किसी युद्ध का कोई अनुभव नहीं है पर चीन अपने दावों में इन्हें सर्वश्रेष्ट बता रहा है.अमेरिका को छोड़कर दुनिया के किसी भी देश को पास अब 2-2 स्टील्थ फाइटर जेट अब तक नहीं थे पर चीन इस मामले में दूसरे नंबर पर आ गया है .यही वजह है कि चीन के एक्सपर्ट बात-बात पर अपने फाइटर जेट की तुलना अमेरिका से करते हैं.
ADVERTISEMENT