रक्षा मंत्री ने नई दिल्ली में नीदरलैंड के रक्षा मंत्री से मुलाकात की

Raksha Mantri meets Netherlands Defence Minister in New Delhi

NewsTak

ऋषि राज

• 07:19 PM • 18 Mar 2025

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

दोनों देशों ने रक्षा औद्योगिक सहयोग और एआई जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया

point

दोनों मंत्रियों ने जहाज निर्माण, उपकरण और अंतरिक्ष क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया

रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह ने 18 मार्च, 2025 को नई दिल्ली में नीदरलैंड के रक्षा मंत्री रूबेन ब्रेकेलमैन्स के साथ बैठक की। उन्होंने रक्षा, सुरक्षा, सूचना आदान-प्रदान, इंडो-पैसिफिक और नई एवं उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा की।
दोनों मंत्रियों ने जहाज निर्माण, उपकरण और अंतरिक्ष क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया, जिससे दोनों देशों के कौशल, प्रौद्योगिकी और पैमाने में पूरकता को अधिकतम किया जा सके। उन्होंने संबंधित रक्षा प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थानों और संगठनों को जोड़ने के अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और संबंधित प्रौद्योगिकियों जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने पर भी चर्चा की।https://x.com/rajnathsingh/status/1901911664309751831?s=46

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp