JD Vence Connection with India: अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के लिए ओहियो के सीनेटे जेडी वेंस को नामित किया गया है. मिल्वौकी में रिपब्लिकल नेशनल कन्वेंशन में जेडी वेंस का नाम निर्विरोध चुना गया पर भारत में जेडी वेंस से ज्यादा चर्चा उनके भारत कनेक्शन की हो रही है. असल में जेडी वेंस की पत्नी भारतीय मुल की है और उनका नाम ऊषा चिलुकुरी हैं .हालांकि ऊषा का जन्म कैलिफोर्निया में हुआ पर उनके माता-पिता भारतीय मुल के थे. नेशनल कन्वेंशन में जब जेडी वेंस के नाम का ऐलान हुआ तब ऊषा उनके साथ खड़ी दिखाई दी. ध्वनी मत से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए फैसला हुआ तब ऊषा काफी खुश दिखाई दी. दोनों को इस समारोह के दौरान हर जगह साथ देखा गया.
ADVERTISEMENT
भारतीय मुल की है जेडी वेंस की पत्नी
जेडी वेंस और ऊषा चिलुकुरी की मुलाकात येल में हुई. दोनों को तब प्यार हुआ और साल 2014 में दोनों ने शादी कर ली. ऊषा चिलुकुरी अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश John Roberts और सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश Justice Brett Kavanaugh के साथ भी बतौर सहायक काम कर चुकी हैं. ऊषा और जेडी के तीन बच्चे हैं- इवान, विवेक,मीराबेल.
हिंदु धर्म के प्रति सम्मान रखते हैं जेडी
जेडी वेंस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि भले ही ऊषा एक हिंदु परिवार से हैं पर और उन्होंने हमेशा उनका हर चीज में साथ दिया और यहां तक की दोनों ने जब शादी की तो दो आयोजन किए गए पहले आयोजन में पारंपरिक तरीके से जेडी ने शादी की और दूसरी बार हिंदू रीति रिवाज से उन्होंने शादी की.
क्या करती है ऊषा चिलुकुरी ?
ऊषा चिलुकुरी पेशे से वकील हैं और उनकी पढ़ाई लिखाई भी अमेरिका में ही हुई है. उनका शुरुआती जीवन सैन डियागो में बीता, हाई स्कूल के लिए वो माउंट कार्मेल गई और उन्होंने साल 2007 में येल यूनिवर्सिटी से इतिहास में स्नातक किया है.
ADVERTISEMENT