US Election 2024: Republican की तरफ से जेडी वेंस होंगे VP के उम्मीदवार, पर भारत में उनकी पत्नी के बारे में क्यों हो रही है चर्चा?

US Election 2024: ओहियो के सीनेटर और मौजूदा रिपब्लकिन वाइस प्रसिडेंट उम्मीदवार जेडी का भारत से पुराना नाता है. लोग उनके भारत के इस कनेक्शन के बार में जानने के लिए गुगल सर्च कर रहे है पर क्या आपको पता है कि वो आधे भारतीय हैं?

NewsTak

अजीत सिंह

16 Jul 2024 (अपडेटेड: 16 Jul 2024, 07:28 PM)

follow google news

JD Vence Connection with India: अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के लिए ओहियो के सीनेटे जेडी वेंस को नामित किया गया है. मिल्वौकी में रिपब्लिकल नेशनल कन्वेंशन में जेडी वेंस का नाम निर्विरोध चुना गया पर भारत में जेडी वेंस से ज्यादा चर्चा उनके भारत कनेक्शन की हो रही है. असल में जेडी वेंस की पत्नी भारतीय मुल की है और उनका नाम ऊषा चिलुकुरी हैं .हालांकि ऊषा का जन्म कैलिफोर्निया में हुआ पर उनके माता-पिता भारतीय मुल के थे. नेशनल कन्वेंशन में जब जेडी वेंस के नाम का ऐलान हुआ तब ऊषा उनके साथ खड़ी दिखाई दी. ध्वनी मत से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए फैसला हुआ तब ऊषा काफी खुश दिखाई दी. दोनों को इस समारोह के दौरान हर जगह साथ देखा गया.

Read more!
Jd Vence with his wife

भारतीय मुल की है जेडी वेंस की पत्नी

जेडी वेंस और ऊषा चिलुकुरी की मुलाकात येल में हुई. दोनों को तब प्यार हुआ और साल 2014 में दोनों ने शादी कर ली. ऊषा चिलुकुरी अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश John Roberts और सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश Justice Brett Kavanaugh  के साथ भी बतौर सहायक काम कर चुकी हैं. ऊषा और जेडी के तीन बच्चे हैं- इवान, विवेक,मीराबेल.

JD Vence and wife usha

हिंदु धर्म के प्रति सम्मान रखते हैं जेडी

जेडी वेंस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि भले ही ऊषा एक हिंदु परिवार से हैं पर और उन्होंने हमेशा उनका हर चीज में साथ दिया और यहां तक की दोनों ने जब शादी की तो दो आयोजन किए गए पहले आयोजन में पारंपरिक तरीके से जेडी ने शादी की और दूसरी बार हिंदू रीति रिवाज से उन्होंने शादी की.

Jd Vence And Usha married in 2014

क्या करती है ऊषा चिलुकुरी ? 

ऊषा चिलुकुरी पेशे से वकील हैं और उनकी पढ़ाई लिखाई भी अमेरिका में ही हुई है. उनका शुरुआती जीवन सैन डियागो में बीता, हाई स्कूल के लिए वो माउंट कार्मेल गई और उन्होंने साल 2007 में येल यूनिवर्सिटी से इतिहास में स्नातक किया है.

    follow google newsfollow whatsapp