Bay of Bengal में बुरी तरह Crash हुआ America का Drone, India के लिए बढ़ा खतरा!

सांची त्यागी

20 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 20 2024 4:46 PM)

तकनीकी खराबी के बाद अमेरिका से लीज पर लिया गया MQ-9B सी गार्डियन ड्रोन चेन्नई के पास बंगाल की खाड़ी में गिर गया. ड्रोन चेन्नई के पास अरक्कोणम में नौसैनिक वायु स्टेशन आईएनएस राजाली से ऑपरेट हो रहा था. 2020 में, भारतीय नौसेना ने भारतीय महासागर में निगरानी के लिए अमेरिकी रक्षा प्रमुख जनरल एटॉमिक्स से एक वर्ष के लिए दो MQ-9B सी गार्डियन ड्रोन लीज पर लिया था. इसके बाद लीज की अवधि बढ़ा दी गई थी.

follow google news

तकनीकी खराबी के बाद अमेरिका से लीज पर लिया गया MQ-9B सी गार्डियन ड्रोन चेन्नई के पास बंगाल की खाड़ी में गिर गया. ड्रोन चेन्नई के पास अरक्कोणम में नौसैनिक वायु स्टेशन आईएनएस राजाली से ऑपरेट हो रहा था. 2020 में, भारतीय नौसेना ने भारतीय महासागर में निगरानी के लिए अमेरिकी रक्षा प्रमुख जनरल एटॉमिक्स से एक वर्ष के लिए दो MQ-9B सी गार्डियन ड्रोन लीज पर लिया था. इसके बाद लीज की अवधि बढ़ा दी गई थी.

    follow google newsfollow whatsapp