UN में India ने निभाई Russia से यारी, Putin हो गए गदगद !

आयुष मिश्रा

13 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 13 2024 5:25 PM)

यूएन में एक बार फिर से रूस से यूक्रेन के खिलाफ आक्रामकता तत्काल रोकने और जापोरिझ्झिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र से रूसी सैनिकों और दूसरे अनधिकृत कर्मचारियों को फौरन वापस बुलाने की मांग की गई थी. इसके लिए 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा में 99 देशों ने रूस के खिलाफ वोटिंग की तो दूसरी तरफ रूस के साथ खड़े देशों बेलारूस, क्यूबा, उत्तर कोरिया, और सीरिया सहित नौ देशों ने इसके खिलाफ मतदान किया.

follow google news

UN में रुस के खिलाफ प्रस्ताव पारित हुआ, जिसमें दुनिया की नजर भारत पर थी कि भारत क्या करेगा लेकिन भारत ने एक बार फिर से रूस का साथ दिय़ा और मतदान से दूरी बना ली .जी हां यूएन में एक बार फिर से रूस से यूक्रेन के खिलाफ आक्रामकता तत्काल रोकने और जापोरिझ्झिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र से रूसी सैनिकों और दूसरे अनधिकृत कर्मचारियों को फौरन वापस बुलाने की मांग की गई थी. इसके लिए 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा में 99 देशों ने रूस के खिलाफ वोटिंग की तो दूसरी तरफ रूस के साथ खड़े देशों बेलारूस, क्यूबा, उत्तर कोरिया, और सीरिया सहित नौ देशों ने इसके खिलाफ मतदान किया. तो वहीं इस दौरान भारत ने मतदान से दूरी बनाई और देखते ही देखते इस प्रस्ताव पर भारत, बांग्लादेश, भूटान, चीन, मिस्र, नेपाल, पाकिस्तान, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका सहित 60 देशों ने भी दूरी बनाई .

यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp