Indian Navy के लिए आ रहे हैं ख़तरनाक Advance Stealth Guided Missile Frigates

ऋषि राज

04 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 4 2024 3:56 PM)

follow google news

भारतीय नौसेना को प्रोजेक्ट-17 ब्रावो (P-17B) के तहता सात नए एडवांस्ड स्टेल्थ गाइडेड फ्रिगेट्स मिलेंगे. इसके लिए सरकार ने 70 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. ये सभी नीलगिरी क्लास फ्रिगेट्स के युद्धपोत होंगे. इन्हें मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, गार्डेन रीच शिफबिल्डर्स, गोवा शिपयार्ड, लार्सेन एंड टुब्रो जैसी कंपनियां बनाएंगे.

यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp