G-7 की बैठक के लिए Italy की PM Meloni ने Modi को बुलाया, हो गया बड़ा खेल !

आयुष मिश्रा

11 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 11 2024 1:06 PM)

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने G7 शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी निमंत्रण भेजा है. इस बात की जानकारी विदेश मंत्रलाय ने दी, विदेश मंत्रलाय के अनुसार, 6 जून को जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी से बात कर उन्हे G7 का आमंत्रण भेजा जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिय़ा है.

follow google news

G-7 सात देंशो का समूह है जिसमे अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान शामिल हैं. G-7 शिखर सम्मेलन 13 से 15 जून तक इटली के पुगलिया में आयोजित किया जाएगा। इस साल G7 की अध्यक्षता इटली कर रहा है। इस शिखर सम्मेलन में ग्लोबल इकॉनमी , जलवायु परिवर्तन और रूस-यूक्रेन युद्ध के साथ साथ इजरायल-हमास के बीच संघर्ष जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। इस बार G7 में यूरोपीय संघ को Guest के रूप में आमंत्रित किया गया है। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी जॉर्जिया मेलोनी के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और दूसरे G-7 नेताओं से भी मिलेंगे। 

यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp