Sukhoi 57 Vs AMCA Vs F35: AMCA के बनते ही भारत भी दुनिया के उन देशों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा जिनके पास अपना खुद का Fifth Generation Fighter Jet है. अमेरिका के पास पांचवे पीढ़ी के दो विमान हैं, रूस के पास एक और चीन के पास भी दो विमान हैं जिनको लेकर वो दावा करता है कि वो पांचवे पीढ़ी के विमान हैं. AMCA की अस वीडियो में तुलना रूस के SU 57 और अमेरिका के F-35 से की गई है. AMCA को बनाने से पहले रूस भारत के साथ मिलकर पांचवे पीढ़ी के फाइटर जेट बनाने पर विचार कर रहा था पर फिलहाल उस परियोजना पर दोनों की पक्षों की तरफ से कोई अपडेट नहीं है. खबर की अधिक जानकारी हासिल करने के लिए ऊपर शेयर किए गए वीडियो को देखें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT