24 साल की लड़की ने 2 महीने में की दो शादियां, घर ले जाने के लिए थाने में भिड़े पति, कौन ले जाएगा पत्नी?

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां एक 24 साल की महिला ने महज दो महीनों के भीतर दो शादियां कर लीं. मामला तब सामने आया जब पहले पति ने अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. इसके बाद बड़ा खुलासा हुआ.

मध्य प्रदेश में पत्नी-पत्नी और वो का अजब गजब मामला सामने आया है.

मध्य प्रदेश में पत्नी-पत्नी और वो का अजब गजब मामला सामने आया है.

न्यूज तक

• 02:33 PM • 04 Dec 2024

follow google news

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया. यहां एक 24 साल की महिला ने महज दो महीनों के भीतर दो शादियां कर लीं. मामला तब सामने आया जब पहले पति ने अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. इसके बाद जो खुलासा हुआ, उसने चौंका दिया.

Read more!

पहले पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी कुछ दिनों पहले यह कहकर घर से गई थी कि उसकी मां बीमार हैं. लेकिन जब वह काफी समय तक वापस नहीं लौटी, तो उसने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जब महिला की तलाश शुरू की, तो पता चला कि उसने किसी और के साथ दूसरी शादी कर ली है.

दो महीने, दो शादी और एक बड़ा खुलासा

पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने पहले युवक से कोर्ट मैरिज की थी. लेकिन शादी के दो महीने बाद उसने दूसरे युवक के साथ भी कोर्ट मैरिज कर ली. यह सुनकर पहले पति का गुस्सा फूट पड़ा. पुलिस महिला को थाने लेकर आई, तो वहां दोनों पति अपने-अपने अधिकार जताने लगे. दोनों इस बात पर अड़ गए कि महिला को उनके साथ भेजा जाए. इस बहस के बीच महिला ने साफ कर दिया कि वह अपने दूसरे पति के साथ रहना चाहती है और पहले पति को तलाक देने का इरादा रखती है.

Madhya Pradesh: मऊगंज में चलती एंबुलेंस में किशोरी को बंधक बनाकर रेप, घूमने जा रही थी नानी के घर

पहले पति का दर्द: आठ साल का रिश्ता और विश्वासघात

पहले पति ने पुलिस को बताया कि उनका रिश्ता पिछले आठ साल से था. दो महीने पहले ही उन्होंने शादी की थी, लेकिन पत्नी ने उसे धोखा दिया.
पुलिस ने बताया कि अगर पहले पति शिकायत दर्ज करता है, तो महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया जा सकता है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

    follow google newsfollow whatsapp