Bhopal Spa Center Raid: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के 4 स्पा सेंटर में पुलिस ने हाल ही में पुलिस ने छापा मारा था, जिसमें करीब 68 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पाया गया था, इन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. इस घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया था. अब पुलिस की तफ्तीश में जो जानकारी सामने आई है, वह हैरान करने वाली है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, इस मामले में तीन पुलिस कर्मियों का नाम सामने आया है, जिन्हें बागसेवनियां थाना क्षेत्र में चल रहे स्पा सेंटर में चल रहे गोरखधंधे की जानकारी थी, जिसके बाद दोनों कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.
बता दें कि इन स्पा सेंटरों में बड़ी मात्रा में अनैतिक सामग्री भी मिली है. यह भी बताया गया है कि स्पा सेंटर में विदेशी लड़कियों की सप्लाई भी की जाती थी, जिसकी छानबीन पुलिस के आला अधिकारियों ने किया और इसमें बागसेवनिया क्षेत्र के पुलिस कर्मियों की संलिप्तता भी पाई गई. इसके बाद भोपाल पुलिस ने स्पा सेंटरों पर बड़े एक्शन के साथ ही तीन पुलिस कर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: MP: फेरे से ठीक पहले सोलह श्रृंगार कर दुल्हन पहुंची थाने, पुलिस से बताया मंडप वाला पूरा कांड
देखें ये वीडियो...
भोपाल में स्पा सेंटरों पर छापेमारी के बाद पुलिस का नया आदेश
स्पा सेंटरों में काम करने वाले लोगों, किराएदारों और डिलीवरी सर्विस के सत्यापन के संबंध में पुलिस कमिश्नर ने नई गाइडलाइन जारी की है.
- स्पा सेंटरों, ब्यूटी पार्लरों में काम करने वालों की जानकारी थाने में देनी होगी.
- कुछ दिन पहले शहर में क्राइम ब्रांच ने स्पा सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की थी.
- जिन किराएदारों का पुलिस सत्यापन हो चुका है, उन्हें भी 15 दिन के भीतर नजदीकी थाने में दोबारा सत्यापन कराना होगा.
- ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियों को भी डिलीवरी बॉय की जानकारी पुलिस को देनी होगी.
- हॉस्टल मालिकों को भी हॉस्टल में रहने वाले लड़के-लड़कियों की जानकारी देनी होगी.
- आईडी प्रूफ के साथ जानकारी देना जरूरी.
ये भी पढ़ें: MP में लाड़ली बहनों को लेकर बड़ा ऐलान: CM मोहन यादव ने बताया कब से मिलेंगे 3000 रुपये
इस वीडियो में देखें पूरी कहानी...
ADVERTISEMENT