मेरठ में सौरभ हत्याकांड पर बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री की प्रतिक्रिया आ गई है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हंसते हुए कहा- अच्छा हुआ मेरी शादी नहीं हुई. नीला ड्रम अभी बहुत वायरल है भाईसाब. उन्होंने राणा सांगा पर सपा सांसद के बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इतिहास पढ़ो. बुद्धि की शुद्धि करो.
ADVERTISEMENT
बागेश्वर बाबा मेरठ में हनुमंत कथा कर रहे हैं. 25 मार्च से शुरू हुई कथा 29 मार्च तक चलेगी. इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत में नीला ड्रम बहुत फेमस है. बहुत वायरल है. बहुत से पति सदमे में हैं नीले ड्रम को लेकर. अच्छा हुआ मेरी शादी नहीं हुई.
दुर्भाग्यपूर्ण है मेरठ कांड- पं. शास्त्री
पं. शास्त्री ने कहा कि मेरठ का ये कांड निश्चित रूप से निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है. वर्तमान समाज में घटते हुए परिवार की व्यवस्था, पाश्चात्य संस्कृति का आगमन और लव के चक्कर में विवाहित पुरूष अथवा स्त्री पढ़े हुए परिवारों को तलाक या उनको मिटाने की साजिशें कर रहे हैं. ये संस्कारों की कमी है. जिनकी भी बेटी या बेटा ऐसा कर रहा है उनके अंदर संस्कारों की भी कमी है. संस्कारवान परिवार बनाने के लिए प्रत्येक भारतीयों को रामचरित मानस का आधार लेना जरूरी है.
राणा सांगा पर कही ये बात
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने राणा सांगा पर दिए सपा सांसद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- पहले पुन: इतिहास पढ़ो. बुद्धि की शुद्धि करो. देश, मंदिर को तोड़ने वाला नहीं बल्कि, देश को जोड़ने के लिए प्राणों को न्यौछावर करने वाला महान है. देश में जितने विदेशी विधर्मी भारत को तोड़ने के लिए आए उनका नामो-निशान मिटना चाहिए. मेरठ में भी कुछ मार्ग कुछ जगह ऐसे हैं उनके नाम बदलने चाहिए.
यहां देखें वीडियो
यहां क्लिक करके पढ़ें मेरठ कांड की पूरी कहानी
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT