मध्य प्रदेश में BJP जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान, CM मोहन यादव के जिले उज्जैन में किसे मिली कुर्सी?

MP BJP: मध्य प्रदेश में भाजपा संगठन चुनाव के लिए BJP ने अपने जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. रविवार शाम 2 जिलों की सूची जारी की गई है. इसमें सीएम मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के संसदीय सीट विदिशा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

मध्य प्रदेश में जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान हो गया है.

मध्य प्रदेश में जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान हो गया है.

सुमित पांडेय

13 Jan 2025 (अपडेटेड: 13 Jan 2025, 03:54 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

बीजेपी जिला अध्यक्षों का ऐलान, दो जिलों के जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा

point

MP प्रदेश BJP अध्यक्ष के भी होने हैं चुनाव, बीजेपी ने रविवार रात जारी की लिस्ट

Madhya Pradesh BJP: मध्य प्रदेश में भाजपा ने अपने जिला अध्यक्षों की घोषणा शुरू कर दी है. रविवार शाम 2 जिलों की सूची जारी की गई है. इसमें सीएम मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की संसदीय सीट विदिशा को जिम्मेदारी सौंपी गई है. माना जा रहा है कि आज बीजेपी के बाकी जिला अध्यक्षों का ऐलान हाे सकता है. 

Read more!

मध्य प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने आखिरकार रविवार को दो जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी. बीजेपी संगठन चुनाव को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि जल्द ही बीजेपी की लिस्ट जारी हो सकती है. रविवार को केवल विदिशा और उज्जैन के जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई है. दो जिलों में अध्यक्षों की घोषणा के बाद माना जा रहा है कि सोमवार को बाकी जिलों की लिस्ट आ सकती है.

- विदिशा जिले से महाराज सिंह दांगी को जिला अध्यक्ष बनाया गया है.
- उज्जैन नगर से संजय अग्रवाल को जिला अध्यक्ष बनाया गया है.

मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के जिलों में नाम घोषित

रविवार को सबसे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन के लिए जिला अध्यक्ष की घोषणा की गई है. मध्य प्रदेश बीजेपी के एक्स हैंडल से दोनों नाम का ऐलान किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सुंदर शर्मा ने संजय अग्रवाल के जिला अध्यक्ष बनने का लेटर जारी किया. इसके बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह के संसदीय क्षेत्र विदिशा के जिला अध्यक्ष की घोषणा की गई. यहां महाराज सिंह दांगी को जिला अध्यक्ष बनाया गया है.

ये वीडियो देखिए

प्रदेश अध्यक्ष का भी होना है चुनाव

बता दें कि जिला अध्यक्षों की घोषणा के बाद अब माना जा रहा है कि राज्य में जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. जिला अध्यक्षों की लिस्ट को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा था कि लिस्ट फाइनल कर ली गई है और 24 घंटे के अंदर जिला अध्यक्षों की लिस्ट घोषित कर दी जाएगी.

बीजेपी पार्टी के नियम अनुसार, अगर किसी राज्य में 50 फीसदी जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा हो जाती है तो राज्य में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है. बीजेपी के बाकि जिला अध्यक्षों की लिस्ट सोमवार को आने की संभावना है.

    follow google newsfollow whatsapp