गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटा, MP के 18 मजदूरों की दर्दनाक मौत

जिस फैक्ट्री में आग लगी, उसका नाम दीपक टेडर्स है. कंपनी में पटाखे बनाए जाते हैं. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि बॉयलर फटने से विस्फोट हुआ और उसके बाद आग लग गई.

NewsTak

तस्वीर: न्यूज तक.

News Tak Desk

• 05:12 PM • 01 Apr 2025

follow google news

गुजरात के बनासकांठा में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद मध्य प्रदेश में मातम पसर गया है. इस हादसे में जिन 18 लोगों के शव मिले हैं वे सभी मध्य प्रदेश के निवासी हैं. ब्लास्ट यहां के डीसा स्थिति एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ. ब्लास्ट के बाद से यहां मौजूद गोदाम में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 18 मजदूरों की जलकर मौत हो गई. 

Read more!

हादसे की सूचना पर मौके पर राहत और बचावकर्मी पहुंचे  और फिर राहत कार्य शुरु हुआ. पुलिस अफसरों की मानें तो इस हादसे में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. आग की चपेट में आने से झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. आग के बाद फैक्ट्री का स्लैब भी टूट गया था. जिसके चलते बचाव कार्य में बाधा हुई और घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. 

जिस फैक्ट्री में आग लगी, उसका नाम दीपक टेडर्स है. कंपनी में पटाखे बनाए जाते हैं. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि बॉयलर फटने से ब्लास्ट हुआ और उसके बाद आग लग गई. फिलहाल अभी स्लैब का मलबा हटाने का काम जारी है. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ BNS की धारा 304 के तहत शिकायत दर्ज कर लिया है और फैक्ट्री मालिक की तलाश की जा रही है. 

गुजरात सरकार के परिवार के लिए किया मुआवजे का ऐलान 

गुजरात सरकार ने मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया है. वहीं सीएम मोहन यादव ने भी इस घटना पर दुख जताया है. सीएम मोहन यादव के मुताबिक उनकी सरकार गुजरात सरकार से संपर्क में है और हादसे के हताहतों को उचित आर्थिक मदद दिया जाएगा. 

बनासकांटा से बृजेश दोषी की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: 

महाकुंभ की मोनालिसा को हिरोइन बनाने का ऑफर देने वाला फिल्म डायरेक्टर गिरफ्तार, चौंकाने वाली बात आई सामने
 

    follow google newsfollow whatsapp