Aamir Khan News: मुंबई में भारतीय रेलवे कुश्ती टीम के सदस्यों ने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान से उनके निवास पर मुलाकात की. इस दौरान पहलवान कृपाशंकर ने आमिर खान को फिल्म ‘दंगल’ में उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी, साथ ही उन्हें आने वाले जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं. बता दें कि दंगल फिल्म में पहलवानी की ट्रेनिंग कृपाशंकर ने ही आमिर खान को दी थी, इस फिल्म रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
ADVERTISEMENT
इस खास मुलाकात में अर्जुन पुरस्कार विजेता और दंगल गुरु कृपाशंकर बिश्नोई भी शामिल थे. उन्हें देखते ही आमिर खान की पुरानी यादें ताजा हो गईं. गुरु से मिलते ही उन्होंने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. हालांकि कृपाशंकर ने उन्हें पैर छूने से रोका, लेकिन वह नहीं माने.. यही नहीं, बातचीत के दौरान आमिर ने कुश्ती का भी मजा लिया. गुरु कृपाशंकर के दाहिने पैर पर अटैक कर दिया, जिसका उन्होंने शानदार बचाव किया.
देखिए आमिर खान का वायरल वीडियो...
गुरु-शिष्य परंपरा का निर्वाह
आमिर खान हमेशा अपने गुरु कृपाशंकर बिश्नोई का सम्मान करते हैं और जब भी मिलते हैं, उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेना नहीं भूलते. हालांकि, कृपाशंकर बिश्नोई, जो उनसे उम्र में बड़े हैं, अक्सर उन्हें ऐसा करने से रोकते हैं, लेकिन आमिर अपनी श्रद्धा दिखाने से कभी पीछे नहीं हटते.
भारतीय रेलवे कुश्ती टीम के साथ लंबी चर्चा
बैठक के दौरान भारतीय रेलवे के सभी पहलवानों और कोचों से आमिर खान ने लंबी बातचीत की. इस चर्चा में अर्जुन पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच भी शामिल थे. करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में कुश्ती के विकास और इसकी चुनौतियों पर गहन मंथन हुआ. आमिर खान का यह मुलाकात उनके खेल प्रेम और भारतीय कुश्ती के प्रति सम्मान को दर्शाता है. उनकी सादगी और गुरु-शिष्य परंपरा के प्रति आदर ने हर किसी को प्रभावित किया.
ये भी पढ़ें: MP Budget 2024: एमपी के बजट में लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा! जानें नई घोषणाओं में क्या है खास
ADVERTISEMENT