छतरपुर के बाबा ने लड़की के कान में ऐसा क्या फूंका कि दुल्हन बन सुहागरात में कर दिया ये कांड

लोकेश चौरसिया

• 07:20 PM • 23 Dec 2024

MP News: छतरपुर जिले के नौगांव थाने में 13 दिसंबर को लुटेरी दुल्हन ने पहले दूल्हे से शादी रचाई. और फिर 14 तारीख को सुहागरात में दूल्हे को दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर 25 हजार सहित 10 तोला सोने के जेवरात और मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गई थी.

छतरपुर में लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने पकड़ा.

छतरपुर में लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने पकड़ा तो उसने कई राज खोले.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

दूल्हे को दूध में नशा पिलाकर फरार हो गई थी लुटेरी दूल्हन 

point

पुलिस गिरफ्त में आई लुटेरी दुल्हन ने खोल दिए राज 

point

लोगो की आस्था से खिलवाड़, बाबा ने रचा था पूरा खेल

Chhatarpur Looteri Dulhan News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव थाने में 13 दिसंबर को लुटेरी दुल्हन ने पहले दूल्हे से शादी रचाई फिर सुहागरात को उसके दूध में 14 तारीख को दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. दूल्हा बेहोश हुआ तो लुटेरी दुल्हन 25 हजार रुपये कैश, 10 तोला सोना, जेवरात और मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गई थी.

दो दिन पहले 21 दिसंबर को नौगांव पुलिस ने आरोपी महिला ओर उसके साथी को गिरफ्तार किया तो उसने चौंकाने वाले राज खोले हैं. उस बाबा का नाम लिया है, जिसने उन्हें ऐसा करने के लिए प्रेरित किया है.

 

लुटेरी दुल्हन ने खोल दिया राज.

MP के ये तहसीलदार 25 हजार की रिश्वत लेते दबोचे गए तो मुंह छिपाने के लिए करने लगे ये सब, देखें VIDEO

दुल्हन ने बताया कि कौन हैं उनके गुरु

लुटेरी दुल्हन ने बताया कि यह काम हमसे हमारे गुरु सुकन पाठक ने कराया है. जिसके बाद नौगांव पुलिस ने इस पूरे मामले में सुकन पाठक को भी आरोपी बना कर तलाश कर रही है. जब हमने पीड़ित से पूछा तो पता चला कि सुकन पाठक बाबा है. जो पास के ही मंदिर में दरबार लगाते हैं. हमारे गुरु हैं, उन्होंने हमसे शादी कराने की बात कह कर हमसे 1 लाख 60 हजार रुपए लिए थे और ये सब करने के लिए कहा था.

आरोपी बाबा, जिसने लुटेरी दुल्हन से कराया क्राइम.

बाबा बोले थे कि सुहागरात के दिन कांड करके बाहर मिलना: दुल्हन

दुल्हन ने बताया कि हमारी दुल्हन को कथा करते वक्त जहरीला पदार्थ देकर कहा था कि लड़के को पिलाकर घर का सारा समान लेकर रात को घर के बाहर मिलना. जब हमने आरोपी महिला से पूछा तो उसने भी यही बताया कि यह सब हमसे हमारे गुरु सुकन पाठक ने कराया है. चोरी किया सारा समान उन्हीं के पास है. इस घटना के बाद से ही आस पास के लोगों का कहना है कि बाबा ने हम सब की आस्था से खिलवाड़ किया है.

ये भी पढ़ें: RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल के पास मिली वो डायरी, जिसने उगला 100 करोड़ के लेन-देन का चौंकाने वाला राज

    follow google newsfollow whatsapp