Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन जिले के तीन गांवों के नाम बदल दिए हैं. उन्होंने बड़नगर तहसील में आयोजित कार्यक्रम में ये ऐलान किया. इनमें मौलाना, गजनीखेड़ी और जहांगीरपुर गांवों के नाम शामिल हैं. सीएम ने कहा कि गजनीखेड़ी का नाम मां चामुंडा के नाम पर किया, इसके बाद कहा कि एक नाम और खटकता है मौलाना. सीएम बोले- 'मौलाना नाम लिखो तो पेन अटकता है, मैं विक्रम की नगरी से आता हूं और इस गांव का नाम भी विक्रम नगर होगा.'
ADVERTISEMENT
सीएम मोहन ने कहा, "मौलाना गांव में लोग अपने दम पर उद्यमशीलता की मिसाल बन रहे हैं. यहां वो मशीनें मिल जाती हैं जो पंजाब और हरियाणा जैसे इलाकों में मिलती हैं. लेकिन मुझे यह समझ नहीं आया कि गांव के अंदर इस नाम से क्या संबंध है. अपने दम पर प्राइवेट सेक्टर में इंडस्ट्रियल सेक्टर में काम कहीं होता है तो मौलाना गांव में होता है लेकिन नाम लिखो तो अटकता है पेन. मैं राजा विक्रमदित्य की नगरी से आता हूं तो तय किया गया है कि अब से मौलाना का नाम विक्रमनगर किया जाएगा."
इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने जहांगीरपुर का नाम बदलकर जगदीशपुर करने का ऐलान भी कर दिया. रविवार को मुख्यमंत्री उज्जैन और इंदौर के दौरे पर थे. इस दौरान वह उज्जैन के बड़नगर में सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण किया. इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है.
MPPSC के खिलाफ आंदोलन करने वाले छात्रों को सरकार ने भेजा जेल तो भड़के राहुल गांधी
जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए रखे गए नाम: सीएम मोहन यादव
सीएम मोहन यादव ने कहा- "गजनीखेड़ी पंचायत का नाम अब चामुंडा माता गांव होगा. इसी तरह, जहांगीरपुर अब जगदीशपुर और मौलाना गांव विक्रम नगर के नाम से जाना जाएगा." उज्जैन जिले के बड़नगर में सीएम राइज स्कूल भवन का उद्घाटन करने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों और कस्बों के नाम जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए रखे जाएंगे. यादव ने कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सीएम राइज स्कूल के पूर्व छात्र थे.
उन्होंने कहा, "इस स्कूल का नाम वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा." उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी भी शामिल हुए. जोशी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने सीएम राइज स्कूल की अवधारणा पर काम करके शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा, "शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए इस तरह का निवेश किसी अन्य राज्य में नहीं देखा गया है." स्कूल का निर्माण 40 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.
ADVERTISEMENT