मध्यप्रदेश में ठंड, कोहरा और बारिश का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश में इन दिनों ठंड-कोहरे के बीच बादल-बारिश और ओले की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने 11 जिलों मे ऑरेंज अलर्ट जारी है तो वहीं कई इलाकों में ओले और बारिश की भी आशंका जताई है. 

NewsTak

सुमित पांडेय

27 Dec 2024 (अपडेटेड: 27 Dec 2024, 01:21 PM)

follow google news

मध्यप्रदेश में इस समय ठंड और कोहरे के बीच बारिश और ओले गिरने की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में भी तेज़ हवाओं, बारिश और ओले गिरने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से यह स्थिति बनी है. 27 और 28 दिसंबर को ओले और बारिश का प्रकोप जारी रहेगा, जबकि 29 दिसंबर से तापमान में गिरावट आने की संभावना है.

Read more!

प्रदेश में बदला मौसम

प्रदेश के प्रमुख शहरों जैसे भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में पिछले तीन दिनों से दिन का तापमान गिरा है, जबकि रात में ठंड का असर कम हुआ है. बुधवार-गुरुवार की रात न्यूनतम तापमान 11 डिग्री से नीचे नहीं गया. भोपाल में तापमान 14.4 डिग्री, इंदौर में 16.9 डिग्री और ग्वालियर में 11.9 डिग्री दर्ज किया गया. नौगांव जैसे स्थानों में यह 11 डिग्री तक रहा.

ठंड ने तोड़े रिकॉर्ड

इस साल दिसंबर की ठंड ने पिछले कई रिकॉर्ड तोड़े. भोपाल में सर्दी ने 58 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए जनवरी से भी अधिक ठंडा दिसंबर दिखाया. लगातार नौ दिनों तक शीतलहर चली. स्कूलों की टाइमिंग बदली गई, और भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में जानवरों को हीटर लगाकर ठंड से बचाया गया. इस बार नवंबर में भी सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ दिए. भोपाल में 36 साल और इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में पारा सामान्य से 7 डिग्री तक नीचे रहा. अब दिसंबर में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

मौसम विभाग का अलर्ट

अब मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को पूरे प्रदेश में आंधी, बारिश और ओलों का स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय रहेगा. रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर और खंडवा में ओले गिर सकते हैं. इन क्षेत्रों में हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा रहेगी.

नई साल पर बढ़ेगी ठंड

29-30 दिसंबर से सिस्टम का प्रभाव कम होते ही प्रदेश में ठंड और कोहरा बढ़ेगा. नए साल पर कड़ाके की ठंड के दौर की शुरुआत होगी, जो जनवरी में पूरे महीने जारी रह सकती है. इंदौर में दिसंबर में न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री के बीच रहा. पिछले 10 वर्षों में यह पारा 28 से 31 डिग्री के बीच रहा है. इस दौरान बारिश भी देखने को मिली है. 31 दिसंबर 2015 को यहां का अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया था.

स्टोरी को डिटेल में समझने के लिए देखें ये वीडियो...

प्रदेशवासियों के लिए अलर्ट

- मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है. 

- ठंड और बारिश के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है.

- लोग गर्म कपड़े पहनें और बिना ज़रूरत घर से बाहर निकलने से बचें.

अगले 4 दिनों का पूर्वानुमान

27 दिसंबर: रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम और बैतूल समेत कई जिलों में ओले और बारिश.
28 दिसंबर: नर्मदापुरम और बैतूल जैसे जिलों में भारी ओले गिरने की संभावना.
29-30 दिसंबर: प्रदेश के कई जिलों में हल्का कोहरा और तापमान में गिरावट.

    follow google newsfollow whatsapp