दमोह में पुल से गिरी तेज रफ्तार कार, 8 लोगों की दर्दनाक मौत, 5 घायल

Damoh Road Accident: दमोह में महादेव घाट पर दर्दनाक हादसा, बोलेरो जीप पुल से गिरकर सूखी नदी में समाई जिसमें 8 की मौत, 5 घायल हो गए.

NewsTak

दमोह रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की गई जान, 5 घायल

शांतनु भारत

• 02:20 PM • 22 Apr 2025

follow google news

 Damoh Road Accident: मध्य प्रदेश के दमोह से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां एक हादसे में 8 लोगों ने जान गंवा दी है तो वहीं 5 लोगों की स्थिति गंभीर है. बताया जा रहा है कि महादेव घाट पर बने पुल पर तेज रफ्तार बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट नीचे सूखी नदी में जा गिरी. हादसे के बाद मौके पर बचाव दल ने पहुंच कर रेस्कयू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें की घायलों को जिला अस्पताल  भेजा गया.  पुलिस पूरे मामले की गहन जांच करने में जुटी है.

Read more!

बांदकपुर से दर्शन कर लौट रहे थे सभी

बताया जा रहा हैं कि बोलेरो में जबलपुर जिले के पोंडी गांव के लोग सवार थे. ये लोग दमोह के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर दर्शन करने आए थे. दर्शन करके लौटने के क्रम दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के महादेव घाट पर बने हुए पुल पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई. हादसे में 6 लोगों न मौके पर ही दम तोड़ दिया तो वहीं 2 बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई जिसमें 5 महिलाएं और 3 बच्चे हैं. जबकि 5 लोग की स्थिति गंभीर है जिनका इलाज जारी है.

ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जबलपुर किया रेफर

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जल्द ही फैसला लेकर ग्रीन कॉरिडोर बनाया. इस कॉरिडोर से 5 घायलों को जल्दी से जबलपुर रेफर किया गया जहां उनका इलाज जारी है. ये भी बताया जा रहा है कि गाड़ी के नीचे दबने से लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 

पुलिस कर रहीं मामले की जांच

हादसे के बाद प्रशासन भी आनन-फानन में मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला. जिले के कलेक्टर सुधीर कोचर के मुताबिक हादसे की जांच की जा रही है. वहीं एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के मुताबिक फिलहाल घायलों को लेकर पुलिस जबलपुर साथ गई है.

यह खबर भी पढ़ें: छतरपुर जिला अस्पताल में इलाज कराने आया था बुजुर्ग…अगले ही पल डॉक्टर ने जो किया, उसे देखकर हर कोई रह गया हैरान!

    follow google newsfollow whatsapp