Indore Swine flu: इंदौर में स्वाइन फ्लू से पहली मौत! सीनियर प्रोफेसर ने तोड़ा दम, सकते में प्रशासन

MP Swine Flu Case: इंदौर में स्वाइन फ्लू से पहली मौत की बड़ी खबर सामने आई है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के स्कूल ऑफ डेटा साइंस के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वीबी गुप्ता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

indore_news

इंदौर में स्वाइन फ्लू से प्रोफेसर की मौत के बाद हड़कंप मच गया है.

NewsTak Web

08 Sep 2024 (अपडेटेड: 08 Sep 2024, 07:28 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

इंदौर में स्वाइन फ्लू से हुई मौत के बाद मचा हड़कंप

point

देवी अहिल्या बाई यूनिवर्सिटी के सीनियर प्रोफेसर ने तोड़ा दम

Indore Swine flu: इंदौर में इस साल स्वाइन फ्लू से पहली मौत हुई है. मृतक देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के सीनियर प्रोफेसर थे. निजी अस्पताल में इलाज के दौरान प्रोफेसर वीबी गुप्ता ने दम तोड़ दिया. प्रोफेसर गुप्ता आज डिस्चार्ज होने वाले थे. वह एक हफ्ते से हॉस्पिटल में एडमिट थे. स्वाइन फ्लू से पहली मौत होने से इंदौर में स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन तक में हड़कंप मच गया है. 

Read more!

इंदौर में स्वाइन फ्लू से इस साल की यह पहली मौत है. प्रो. वीबी गुप्ता स्कूल ऑफ डेटा साइंस के विभागाध्यक्ष थे. वह बीमार होने की वजह से इंदौर के निजी अस्पताल में एडमिट थे.

सिविल सर्जन ने की मौत की पुष्टि

इंदौर के सिविल सर्जन डॉ डीएल सोढी ने स्वाइन फ्लू से हुई मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि इंदौर में स्वाइन फ्लू से पहली मौत की पुष्टि हुई है. डीएवीवी के स्कूल ऑफ डेटा साइंस के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बीबी गुप्ता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. प्रोफेसर गुप्ता एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थे और आज उन्हें डिस्चार्ज होने की उम्मीद थी. जहां इलाज के दौरान उनकी स्थिति बिगड़ गई, जिससे उनकी मौत हो गई. यह इस साल इंदौर में स्वाइन फ्लू से होने वाली पहली मौत है.

Ujjain Rape Case: उज्जैन में फुटपाथ पर रेप, पीड़ित बोली- शराब पिलाकर किया दुष्कर्म; VIDEO वायरल

प्रशासन ने शुरू की जांच

वहीं अब पूरे मामले को लेकर शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन की ओर से जांच कराई जा रही है. स्वाइन फ्लू के मरीज केवल इंदौर ही नहीं बल्कि जबलपुर में भी पिछले कुछ महीनो में सामने आ चुके हैं. हालांकि, अधिकांश मरीजों की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है. 

स्वाइन फ्लू की इंदौर में एंट्री, जान लीजिए लक्षण

मध्य प्रदेश के इंदौर में स्वाइन फ्लू की एंट्री हो गई है, स्वाइन फ्लू को जिसे H1N1 फ्लू कहा जाता है. यह सांस संबंधी रोग है जो सुअर में फैलता है, लेकिन इंसान भी इससे संक्रमित हो सकते हैं. स्वाइन फ्लू होने के बाद बुखार, खांसी, गले में खराश, शरीर में दर्द, सिर दर्द, थकान, नाक बहना और उल्टी-दस्त जैसे लक्षण सामने आ सकते हैं. 

    follow google newsfollow whatsapp