महाकुंभ की मानालिसा को बड़ा झटका लग गया है. प्रयागराज में पिछले दिनों आयोजित महाकुंभ मेले में माला बेचने वाली मोनालिसा फिल्म की हिरोइन बनने का ख्वाब देख रही थी. मोनालिसा के मेकओवर वाले फोटो-वीडियो, फ्लाइट से जर्नी करते हुए और महंगे होटल्स में लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए कि फोटो तो आपने देखी ही होगी. इन तस्वीरों में फिल्म में हिरोइन बनाने का ऑफर देना वाला डायरेक्टर सनोज मिश्रा भी था. फिलहाल सनोज मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
सनोज मिश्रा पर पहले भी कास्टिंग काउच के आरोप लगते रहे हैं. मोनालिसा के साथ फिल्म बनाने की घोषणा के बाद सनोज मिश्रा कई लोगों के निशाने पर आ गए. फिर इनकी एक-एक कर कहानियां सामने आने लगीं. आखिरकार पुलिस ने इन्हें रेप केस में गिरफ्तार कर लिया है. सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली हाई कोर्ट से बेल खारिज होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
ये है आरोप
आरोप है कि सनोज मिश्रा ने एक छोटे कस्बे से आने वाली, हीरोइन बनने की तमन्ना रखने वाली लड़की के साथ कई बार रेप किया. पीड़िता का आरोप है कि उसकी मुलाकात आरोपी फिल्म डायरेक्टर से 2020 में सोशल मीडिया टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर हुई थी. उस वक्त पीड़िता झांसी में रहती थी. यहां से फोन नंबर्स की अदला-बदली हुई और कुछ समय तक दोनों के बीच बातचीत होती रही. फिर डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने 17 जून 2021 को उसे फोन कर बताया कि वो झांसी रेलवे स्टेशन पहुंच चुका है. सनोज उससे मिलने की जिद करने लगा.
पीड़िता का दावा- सनोज ने कराया गर्भपात
जब पीड़िता ने कहा कि वो मिल नहीं सकती है. उसने गांव समाज के दबाव और समाज में इसे अच्छा नहीं माने जाने की बात कही तो आरोपी ने आत्महत्या करने की बात कह दी. आखिरकार पीड़िता उससे मिलने पहुंच गई. अगले दिन 18 जून 2021 को आरोपी ने फिर फोन किया और आत्महत्या की धमकी देकर उसे रेलवे स्टेशन बुलाया. आरोप है कि वहां से आरोपी उसे एक रिसॉर्ट में ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
आरोपी ने आपत्तिजनक तस्वीरें रिकॉर्ड की और धमकी दी
पीड़िता ने एफआईआर में बताया कि आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए. उसने धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने विरोध किया, तो वो इन्हें सार्वजनिक कर देगा. इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग स्थानों पर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए. साथ ही उसे फिल्मों में काम दिलाने का लालच भी दिया.
इसी उम्मीद में पीड़िता मुंबई आ गई और आरोपी के साथ रहने लगी. लेकिन वहां भी आरोपी उसका शोषण करता रहा और कई बार मारपीट भी की. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने तीन बार जबरन उसका गर्भपात कराया. फरवरी 2025 में आरोपी ने उसे छोड़ दिया और धमकी दी कि अगर उसने कोई शिकायत की, तो वो उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देगा. मामले में दिल्ली के नबी करीम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें:
महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा की फिल्मों में एंट्री, इस डायरेक्टर ने किया साइन
महाकुंभ में छाई 'मोनालिसा' फिर हुई वायरल, विदेश में लगाए ठुमके, दर्शकों को कहा - I LOVE YOU..
फिल्म के नाम पर फंसाने के आरोप पर सामने आया मोनालिसा का VIDEO, कर दिया बड़ा खुलासा
'मोनालिसा को जाल में फंसा कर केवल घुमा रहे हैं...' इस आरोप पर भड़के डायरेक्टर ने दे डाली ये धमकी
ADVERTISEMENT