मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स वीडियो पर कैप्शन लिख रहे हैं- 'ऐसों की ऐसे ही कुटाई हो तो बदलेगा समाज'. दरअसल ये वीडियो ग्वालियर जिले के डबरा में लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक सब-इंजीनियर का है. वीडियो धानी रंग का कुर्ता पहले सब इंजीनियर की खैर-खबर एक युवती अपने चप्पलों से ले रही है. आरोप है कि सब इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाह ने लड़की के साथ गंदी हरकत कर दी थी. मामले में रामस्वरूप कुशवाह के खिलाफ कार्रवाई भी हो गई है.
ADVERTISEMENT
सब इंजीनियर रामस्वरूप पर आरोप है कि इन्होंने युवती को नौकरी पर रखने की बात कह बुलाया और फिर उसे अपनी जगीर समझ बैठे. वो हरकतें करने लगे जिसने सीमाएं लांघनी शुरू की. युवती का खून खौल गया और पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. फिर तो युवती ने सब इंजीनियर के ऊपर चढ़ा सरकारी पावर का भूत 15 चप्पल दागकर उतार दिया.
ये है पूरा मामला
आरोप है कि डबरा में पदस्थ सब-इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाह से एक परिचित के जरिए युवती की जान-पहचान हुई. कई दिनों से सब-इंजीनियर युवती को नौकरी पर रख लेने की बात कह रहे थे. बीते रविवार को रामस्वरूप ने युवती को डबरा रेस्ट हाउस में बुलाया. रामस्वरूप ने युवती की मजबूरी का फायदा उठाते हुए गंदी हरकतें करने लगे. युवती तुरंत उनके इस मिजाज को भांप गई और चप्पलों से भरपूर इलाज कर दिया. युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
वीडियो वायरल हुआ तो हो गई कार्रवाई
इधर कुशवाहा का वीडियो वायरल हुआ तो बात वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची. अधिकारियों ने कुशवाहा को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन की अवधि में कुशवाह का मुख्यालय कार्यालय कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग ग्वालियर रहेगा.
यहां देखें वीडियो
यह भी पढ़ें:
SDM का डर्टी वीडियो वायरल, जिस युवक के साथ आपत्तिजनक हाल में थे उसी ने लगाए गंभीर आरोप
ADVERTISEMENT