Khargone Lok Sabha Results : मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले आए हैं. बीजेपी ने यहां क्लीन स्वीप कर दिया है, वहीं 7 सीटों पर जीत का दावा कर रही कांग्रेस को एक भी सीट हासिल नहीं हुई. खरगोन लोकसभा चुनाव 2024 ( Lok Sabha 2024) में भाजपा के गजेंद्र पटेल ( Gajendra Patel) ने कमाल दिखाते हुए कांग्रेस के पोरलाल खरते (Porlal Kharte) को बड़े मार्जिन से शिकस्त दे दी है. बीजेपी ने कांग्रेस प्रत्याशी को 1 लाख 35 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. खरगोन में कांग्रेस की स्थिति काफी मजबूत मानी जा रही थी, ऐसे में यहां कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.
ADVERTISEMENT
बीजेपी के गजेंद्र सिंह पटेल को 819863 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के पोरलाल खरते को 684845 वोट मिले. एक ओर जहां पोरलाल खरते बड़ी जीत की उम्मीद कर रहे थे, वहीं इतने अंतर से जीतने पर उन्हें बड़ा झटका लगा है.
क्या थे 2019 के नतीजे?
खरगोन की इस सीट से लोकसभा चुनाव 2019 ( Lok Sabha Elections 2019) में गजेंद्र पटेल ने डॉ. गोविंद मुजाल्दा को 2 लाख 2 हजार वोटो से हराया था. तब गजेंद्र पटेल को 773,550 वोट मिले थे, जबकि गोविंद मुजाल्दा को 5,71,040 वोट मिले. 2014 में इस सीट पर सुभाष पटेल ने रमेश पटेल को शिकस्त दी थी. तब सुभाष पटेल ने 6,49,354 वोट जीते थे वहीं रमेश पटेल को 3,91,475 वोट मिले थे.
कौन हैं गजेंद्र पटेल?
वर्तमान सांसद गजेंद्र उमराव सिंह पटेल को ही लगातार दूसरी बार भाजपा ने टिकट देकर मैदान में उतारा था और उन्होंने जीत हासिल कर ली है. क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासी नेतृत्व के रूप में उभरे पटेल को टिकट मिलने से भाजपाईयों व समर्थकों में उत्साह देखने मिला था.
ADVERTISEMENT