MP में गणगौर विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, कुएं में उतरे 8 लोग दलदल में फंसे, 7 की दर्दनाक मौत! 

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के छैगांव माखन थाना क्षेत्र के कोंडावत गांव में गणगौर पर्व के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोग दलदल में फंस गए, जहां पर आनन-फानन किए गए रेस्क्यू में 7 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, एक की तलाश जारी है. 

एमपी के खंडवा में बड़ा हादसा हो गया.

एमपी के खंडवा में बड़ा हादसा हो गया.

जय नागड़ा

03 Apr 2025 (अपडेटेड: 03 Apr 2025, 08:57 PM)

follow google news

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के छैगांव माखन थाना क्षेत्र के कोंडावत गांव में गणगौर पर्व के दौरान बहुत बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 8 लोगों की  मौत की आशंका जताई जा रही है. यहां गणगौर विसर्जन के पूर्व एक पुराने कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोग दलदल में फंस गए, जो इतनी बुरी तरह से फंसे कि बाहर नहीं निकल सके. रेस्क्यू के दौरान 7 लोगों के शव कुएं से निकाले जा चुके हैं. बाकी अब भी एक की तलाश की जा रही है.

Read more!

आज गणगौर पर्व का उत्साह मातम में बदल गया, जब यहां विसर्जन के लिए एक कुंए की सफाई के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. इंदौर के इच्छापुर नेशनल हाईवे पर स्थितछैगांव माखन के नजदीक ग्राम कोंडावत में यह बड़ा हादसा हुआ. यहां आज दोपहर कुछ लोग एक पुराने कुएं की सफाई के लिए उतरे थे, लेकिन वे कई घंटों बाद भी बाहर नहीं आये तो ग्रामीणों को आशंका हुई. 

देखिए वीडियो...

कुआं काफी गहरा है, जिसमें गाद जमा था

यह कुआं काफी गहरा था जिसमे बहुत गाद भी जमा हो गई थी. प्राथमिक जानकारी के अनुसार कुंए में पहले तीन-चार लोग सफाई के लिए उतरे थे लेकिन वे जब नहीं आये तो उनकी सहायता के लिए चार लोग और कुएं में उतरे और फिर जब वे भी लंबे इंतज़ार के बाद बाहर नहीं निकले तो ग्रामीणों को अनिष्ट की आशंका हुई. यह आशंका है कि कुंए से जहरीली गैस का रिसाव हुआ हो, जिससे दम घुटने से इन लोगों की मौत हुई होगी. 

शादी के बाद नई-नवेली दुल्हन ने किया ये बड़ा काम, पति को लेकर सीधे SP के पास पहुंची; की ये चौंकाने वाली डिमांड!

रेस्क्यू के लिए जमा हो गईं एंबुलेंस

इसके बाद प्रशासन और पुलिस को सूचना दी गई. प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू टीम को एम्बुलेंस के साथ वहां भेजा. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि सायं सात बजे तक कुंए से पांच शव निकाले जा चुके हैं. अभी भी तीन के और मिलने की आशंका है. कुएं से अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस घटना से गांव में मातम छा गया है. एसपी मनोज कुमार राय से मोबाइल पर बात हुई है उन्होंने पांच शवों के मिलने की पुष्टि की है. तीन के और निकाले जाने का प्रयास जारी है.

    follow google newsfollow whatsapp