मध्य प्रदेश के ग्वालियर के उपनगर मुरार में रहने वाली एक नई-नवेली दुल्हन अपने पति को लेकर एसपी के सामने जनसुनवाई में पहुंच गई और पुलिस अफसरों से बड़ी डिमांड कर दी है. जिसे सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए. दरअसल, इंटरकास्ट यानि अंतरजातीय विवाह करने वाली हिमांशी राजपूत ने पांच साल के प्यार के बाद मनजीत सिंह धानुक से घर वालों की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली. इसके बाद हिमांशी के परिवार वालों ने बेटी-दामाद को जान की धमकी देना शुरू कर दिया.
ADVERTISEMENT
ग्वालियर के मुरार के नवविवाहित जोड़े ने अपनी जान की सुरक्षा की गुहार पुलिस अधीक्षक से लगाई है. दरअसल, हिमांशी राजपूत और मनजीत सिंह धानुक पिछले 5 साल से एक-दूसरे से प्यार करते थे. फिर घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली. बता दें कि मनजीत सिंह कैटरर है. और वह खाना बनाने का ठेका लेता है. बाद में हिमांशी के परिवार वालों ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
जनसुनवाई में पहुंच गया नवयुगल जोड़ा
ग्वालियर उपनगर मुरार में रहने वाली एक नवयुवती और उसका पति अपनी जान की सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी की जनसुनवाई में पहुंचे. दरअसल हिमांशी राजपूत और मनजीत सिंह धानुक पिछले 5 साल से संपर्क में थे. मनजीत सिंह केटरर है और वह खाना बनाने का ठेका लेता है. उसका हिमांशी राजपूत से 5 साल से संपर्क है नवयुगल का कहना है कि उनके संबंध को लेकर घर वाले नाखुश हैं. वह उन्हें खत्म कर सकते हैं. इसलिए लड़की और उसके पति ने अपने परिजनों से सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी से गुहार लगाई है.
पुलिस ने सुरक्षा देने का दिया आश्वासन
एडिशनल ग्वालियर एसपी कृष्ण लालचंदानी ने कहा हिमांशी की गुमशुदगी मुरार थाने में दर्ज है. पुलिस अफसरों ने नवयुगल को मुरार थाने भेजा है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के परिजनों को बुलाकर उन्हें समझाइश दी जाएगी. चूंकि लड़की बालिग है इसलिए वह स्वेच्छा से अपने माता-पिता या पति के साथ जा सकती है. दोनों ने ही 24 मार्च को दिल्ली कोर्ट में शादी की है. इसके दस्तावेज भी उन्होंने पुलिस अफसर को दिखाये हैं. पुलिस ने कुछ दिनों के लिए एहतियात के तौर पर दोनों को सुरक्षा देने का भी वादा किया है.
ये भी पढ़ें: सतना: मां रोकती रही पर नहीं मानी बेटी, पति के सीने पर हो गई सवार; फिर किया वो हाल, जिसे देख भड़के लोग
ADVERTISEMENT