ग्वालियर : देवर-भाभी बना रहे थे REEL, तभी हुआ तेज धमाका और हिल गया पूरा अपार्टमेंट, दरवाजे उखड़े-लिफ्ट गिरी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बड़ा कांड हो गया. यहां एक 7 मंजिला अपार्टमेंट धमाके के साथ ऐसा थर्राया कि कई फ्लैट के दरवाजे उखड़ गए, खिड़कियों के कांच टूट गए.

NewsTak

तस्वीर: एमपी तक.

News Tak Desk

06 Mar 2025 (अपडेटेड: 06 Mar 2025, 04:45 PM)

follow google news

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बड़ा कांड हो गया. यहां एक 7 मंजिला अपार्टमेंट धमाके के साथ ऐसा थर्राया कि कई फ्लैट के दरवाजे उखड़ गए, खिड़कियों के कांच टूट गए. अपार्टमेंट की लिफ्ट गिर गईं. पार्किंग में खड़ी कारों के शीशे फूट गए. जिस फ्लैट में धमाका हुआ उसका हाल बेहाल था. दीवार टूट गए थे. 

Read more!

ये सब हुआ ग्वालियर के 7 मंजिला द लेगेसी प्लाजा में. द लेगेसी प्लाजा में रंजना (34) सातवें फ्लोर पर बने फ्लैट में अपने दो बच्चों के साथ रहती हैं. यहां पहले फ्लोर पर बना फ्लैट L-1 भी रंजना और उसके पति संजीव जाट के नाम पर है. 5 महीने पहले ही बिल्डिंग के बी-ब्लॉक में ये फ्लैट खरीदा गया था. रंजना ने ये फ्लैट लड़कियों को किराए पर दिया था पर वो सोमवार को फ्लैट खाली करके चली गई थीं. इधर मंगलवार की रात रंजना ने बच्चों से कहा कि वो फ्लैट पर सफाई के लिए जा रही है. वो सुबह आएगी.

जब अपार्टमेंट में धमाका हुआ तो पूरी बिल्डिंग हिलने लगी. दोनों लिफ्ट गिर चुकी थी. लोग सीढ़ियों से भाग रहे थे. लोगों को लगा कि पूरा अपार्टमेंट गिर न जाए. इधर धमाके के बाद रंजना के बेटे ने उसे कॉल किया. उसने बेटे को तुरंत बुलाया. बेटा जब फ्लैट पर पहुंचा तो रंजना झुलस चुकी थी. कपड़े जल चुके थे. अनिल का भी यही हाल था. लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

पड़ोसी ने बताया, कुंडी लगा दरवाजा उखड़ गया

पड़ोस वाले फ्लैट में धमाके के बाद कुंडी लगा दरवाजा उखड़कर बेड के पास जा गिरा. उसमें रहने वाले लोग और बच्चे बाल-बाल बचे. पूरे अपार्टमेंट को इस धमाके से भारी नुकसान बताया जा रहा है.

पुलिस का दावा- गैस लीक के बाद बना वैक्यूम और धमाका हुआ

पुलिस का कहना है कि मौके से किसी एक्सप्लोसिव के साक्ष्य नहीं मिले हैं. प्रथम दृष्टया पता चला कि भाभी और देवर गैस सिलेंडर से गैस लीक करके रील बना रहे थे. इसी दौरान बिजली का स्विच ऑन करने से धमाका हो गया. बम निरोधक दस्ते ने मौके पर जांच की है. सिलेंडर फटा हुआ नहीं है. 

यह भी पढ़ें: 

मध्यप्रदेश: इस अनोखी समस्या के चलते गांव में बढ़ने लगी कुंवारे लड़कों की संख्या, प्रॉब्लम जान हैरान रह जाएंगे
 

    follow google newsfollow whatsapp