Prayagraj Mahakumbh 2025: साध्वी हर्षा रिझारिया निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानंद महाराज की शिष्या हैं. उनके फेसबुक प्रोफाइल पर एंकर हर्षा लिखा है और वह खुद को भोपाल मध्य प्रदेश की रहने वाली बता रही हैं. फिलहाल वह महाकुंभ के लिए उत्तराखंड से अपने अखाड़े के साथ आई हैं, यहां आते ही वह सोशल मीडिया पर छा गई हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें महाकुंभ की 'सबसे खूबसूरत साध्वी' कह रहे हैं.
ADVERTISEMENT
दरअसल, सोशल मीडिया पर महाकुंभ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां पर जब उनसे कहा गया कि आप इतनी खूबसूरत हैं तो कभी लगा नहीं कि आप साध्वी जीवन छोड़कर भौतिक जीवन में आ जाएं, इस पर साध्वी ने कहा- मैं सब कुछ छोड़कर ही यहां पर आई हूं, साध्वी इसलिए बनी हूं कि सुकून मिले.
साध्वी हर्षा आगे कहती हैं,- मुझे जो करना था वो सब छोड़कर मैंने साध्वी का ये वेष धरा है. युवती ने यहां तक पूछ लिया कि अभी उम्र कितनी है आपकी. साध्वी ने बताया- 30. साध्वी हर्षा ने ये भी बताया कि वो पिछले 2 साल से सबकुछ छोड़ अब संत परंपरा के रास्ते पर चल पड़ी हैं.
जान लीजिए साध्वी हर्षा की पूरी कहानी
साध्वी हर्षा रिझारिया अपने फेसबुक प्रोफाइल पर ये खुद को मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली बता रही हैं. वह महाकुंभ में उत्तराखंड से आई हैं. चूंकि जिसे अखाड़े और गुरु से वह जुड़ी हैं, उनका मुख्यालय हरिद्वार है. हर्षा साल 2008 से एंकरिंग कर रही हैं. इसके अलावा एक्टिंग में भी अपना भाग्य आजमा चुकी हैं.
हर्षा रिछारिया का भोजपुर मंदिर का ये वीडियो देखिए
ये भी पढ़ें: महाकुंभ: यूट्यूबर पर चिमटा लेकर भड़के हठयोगी की गजब की कहानी सामने आई
भक्ति गानों के अलबम में एक्टिंग करती हुई भी नजर आ रही हैं. फेसबुक पर इनके 5.3 K फालोअर्स हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर 681 K फॉलोअर्स हैं. ये खुद को सोशल एक्टिविस्ट और इन्फ्लुएंसर बताती हैं. हालांकि इस समय वह साध्वी वेष में महाकुंभ में जलवे बिखेर रही हैं और चर्चा के केंद्र में हैं.
देखिए साध्वी का वायरल वीडियो...
स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल भी निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हैं
हर्षा रिछारिया आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी जी महाराज की शिष्या हैं. इनकी ही शिष्या Apple के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी हैं. वे भी प्रयागराज पहुंच चुकी हैं और अखाड़े में पंगत में बैठकर भोजन करती दिखाई दी हैं. उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.
ADVERTISEMENT