भोपाल के प्राइवेट स्कूल में 3 साल की बच्ची के साथ दिल-दहला देने वाली घटना, CM बोले- ये घृणित और शर्मनाक

सुमित पांडेय

18 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 18 2024 5:55 PM)

MP News: भोपाल में बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म पर सीएम मोहन यादव का बयान आया है. उन्होंने कहा- भोपाल में एक स्कूल शिक्षक द्वारा 3 साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला संज्ञान में आया है. मैंने सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

NewsTak
follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

भोपाल में तीन साल की बच्ची से रेप की घटना, मोहन सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस

point

रेप की घटना पर सामने आया सीएम मोहन यादव का बयान, बोले- ये शर्मनाक है

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक प्राइवेट स्कूल में 3 साल की बच्ची से रेप का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दुष्कर्मी बच्ची को पढ़ाने वाला टीचर ही है. पुलिस रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी की मोहन सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, ''मध्य प्रदेश अब इस देश का 'रेप कैपिटल' बन गया है. तीन साल की बच्ची से ऐसी घटना से मन घृणा से भर गया है."

रेप की घटना पर सीएम मोहन यादव का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा- "भोपाल में एक स्कूल शिक्षक द्वारा तीन साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला संज्ञान में आया है. मैंने सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, साथ ही इस मामले में स्पेशल कोर्ट के माध्यम से न्याय दिलाने का प्रयास करूंगा. यह कृत्य अत्यंत घृणित, शर्मनाक व निंदनीय है."

मध्यप्रदेश की राजधानी से 3 साल की नाबालिग बच्ची से रेप का मामला सामने आया है. आरोप उसी स्कूल के टीचर पर लगा है. पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने स्कूल पहुंचकर जांच की और बच्ची का मेडिकल कराया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. इसके बाद पुलिस ने स्कूल के टीचर कासिम रेहान को गिरफ्तार कर लिया है. 

Viral Video: BJP नेता ने दिखाई धौंस तो ASI ने फाड़ दी वर्दी, बोला- ब्राह्मण हूं, भीख मांग लूंगा..

कड़ी कार्रवाई की जाएगी: स्कूल शिक्षा मंत्री

मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह का कहना है, ''आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे कड़ी सजा दी जाएगी. स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. किसी व्यक्ति विशेष को यह न लगे कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस मामले को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है.'' 

जंगलराज देखना है तो मध्य प्रदेश आएं: जीतू पटवारी

वहीं, इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए हमला बोला है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, ''मध्य प्रदेश अब इस देश का 'रेप कैपिटल' बन गया है. कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि भोपाल में 3 साल की मासूम मुन्नी (बदला हुआ नाम) बलात्कार की शिकार हो गई. मुझे शर्म आती है यह बात सुनकर कि आरोपी मुन्नी का शिक्षक है. तीन साल की बच्ची के साथ रेप जैसी घटना हो रही है, अगर जंगलराज देखना है तो मध्य प्रदेश में देखिए, यही असली जंगलराज है."

    follow google newsfollow whatsapp