भोपाल में बढ़ी हीट वेब; स्कूलों की टाइमिंग में किया गया बदलाव, अब 12 बजे के बाद नहीं लगेंगी क्लास!

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. गुरूवार को 40 जिलों में हीटवेव का असर रहेगा, लेकिन शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोभ व साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से फिर मौसम बदलेगा. यहां बारिश होने की संभावना है.

mp weather update

mp weather update

रवीशपाल सिंह

09 Apr 2025 (अपडेटेड: 09 Apr 2025, 06:54 PM)

follow google news

MP Weather Update: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्कूलों के समय में कटौती की गई है. असल में, गर्मी के चलते राजधानी भोपाल में अब दोपहर 12 बजे बाद कक्षाएं नहीं लगेंगी. 8वीं तक की क्लासेस अब दोपहर 12 बजे के बाद नहीं लगेगी. जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश. आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.

Read more!

आपको बता दें कि एमपी की राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. सुबह से तेज़ धूप और दिन भर गर्म हवाओं के थपेड़ों से लोग परेशान हो रहे हैं.

भोपाल में स्कूलों के लिए आदेश जारी हो गया है.

गुरूवार को 40 जिलों में हीटवेव का असर रहेगा

बता दें कि मध्य प्रदेश के मौसम का मिजाज बदल रहा है. गुरूवार को 40 जिलों में हीटवेव का असर रहेगा, लेकिन शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोभ व साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से फिर मौसम बदलेगा और बारिश होने की संभावना है. बता दें कि मंगलवार को गुना, रतलाम और नर्मदापुरम जैसे शहरों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया और लू भी चली.

मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में पश्चिमी राजस्थान से पश्चिमी विदर्भ तक एक टर्फ एक्टिव है. पश्चिमी विक्षोभ व साइक्लोनिक सर्कुलेशन का सक्रिय है, ऐसे में 11 और 12 अप्रैल को मौसम में बदलाव दिखेगा. कहीं-कहीं बादल छाने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

मध्य प्रदेश में कर्मचारियों की लंबी प्रतीक्षा खत्म, CM मोहन यादव ने दिया 4 लाख से अधिक को ये बड़ा तोहफा!

10 अप्रैल को इन जिलों में लू का अलर्ट

10 अप्रैल को सतना, सागर, दमोह, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, विदिशा, राजगढ़, उज्जैन, नर्मदापुरम, रायसेन, छतरपुर, आगर-मालवा, पन्ना, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, मंडला, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ और सिवनी में लू का यलो अलर्ट. रतलाम, मंदसौर, अशोकनगर, गुना और नीमच में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट. 10 अप्रैल गुरूवार को उज्जैन, जबलपुर, मंडला, नीमच, धार, मंदसौर में लू का येलो अलर्ट. रतलाम में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट.

    follow google newsfollow whatsapp