बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों और क्रियाकलापों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर से बागेश्वर बाबा सुर्खियों में हैं. उन्होंने छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम से अब हिंदू राष्ट्र की ओर एक नया कदम उठाया गया है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर ने 2 अप्रैल को देश के पहले ‘हिंदू गांव’ की नींव रख दी है. वैदिक मंत्रोच्चार और कन्यापूजन के साथ शुरू हुए इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य एक ऐसी बस्ती बसाना है, जहां सनातन संस्कृति और धर्म के मूल्य जीवनशैली का हिस्सा हों.
ADVERTISEMENT
क्या है हिंदू गांव का प्लान?
इस गांव को बागेश्वर धाम परिसर में बसाया जाएगा, जिसमें करीब 1000 हिंदू परिवार रहेंगे. खास बात यह है कि इस गांव की जमीन न तो खरीदी जा सकेगी और न बेची जा सकेगी. मकान एग्रीमेंट के आधार पर दिए जाएंगे और वहां बसने वालों के लिए कुछ विशेष धार्मिक और सामाजिक शर्तें तय होंगी.
गांव में सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा जो सनातन धर्म में आस्था रखते हों. गैर-हिंदुओं का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा. पहले ही दिन दो बहनों ने मकान के लिए सहमति दे दी और आधा सैकड़ा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़ चुके हैं.
'हर गांव से शुरू होगा हिंदू राष्ट्र'
बाबा बागेश्वर ने कहा, 'हिंदू राष्ट्र का सपना तब पूरा होगा जब हर घर, हर गांव, हर जिला और हर राज्य हिंदू संस्कारों से जुड़ेगा.' इसके लिए बागेश्वर धाम से टीमें पूरे देश में रवाना हो चुकी हैं जो गांव-गांव जाकर धर्म जागरण करेंगी.
धीरेंद्र शास्त्री की यह पहल सिर्फ एक गांव नहीं, एक वैचारिक क्रांति की नींव है, जो सनातन संस्कृति को सामाजिक ढांचे का हिस्सा बनाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें: मेरठ हत्याकांड पर बोले बागेश्वर बाबा- नीले ड्रम से लगता है डर! वीडियो वायरल
मकानों की नहीं हो सकेगी खरीद-फरोख्त
बागेश्वर बाबा ने बताया कि 'हिंदू गांव की आधारशिला रखे जाने के पहले ही दिन दो व्यक्तियों ने अपनी सहमति दे दी है तथा भवन अधिग्रहण के लिए कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है. बाबा बागेश्वर ने कहा कि हिंदू गांव में लोग जिस मकान में रहेंगे उसकी खरीद-फरोख्त का हक उन्हें नहीं मिलेगा. इसके पीछे की वजह यह है कि विधर्मी लोभ-लालच देकर किसी भी स्तर पर जाकर किसी भी कीमत पर मकान खरीदने के प्रयास करते हैं. इसलिए बागेश्वर धाम का हिंदू ग्राम क्रय-विक्रय से प्रतिबंधित रहेगा.'
'जहां सनातन मूल्य नहीं, वहां पीढ़ियां खराब हो जाती हैं'
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो संदेश जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'हिंदू राष्ट्र बनाने से पहले हर घर और हर गांव में हिंदू धर्मावलंबी बनाने का काम शुरू होगा. यह अभियान इसी महीने शुरू होगा. इस अभियान के लिए बागेश्वर धाम से टीमें रवाना हो चुकी हैं. उन्होंने कहा, 'जहां बारिश नहीं होती, वहां फसलें खराब हो जाती हैं. इसी तरह, जहां सनातन मूल्य मौजूद नहीं हैं, वहां पीढ़ियां खराब हो जाती हैं. हम धर्मनिष्ठ हिंदू बनाने के लिए काम करेंगे. प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक प्रधान नियुक्त किया जाएगा.'
ADVERTISEMENT