Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने से भले ही कांग्रेस ने इनकार कर दिया हो लेकिन कांग्रेस रामद्रोह के आरोपों से खुद को बचाए भी रखना चाहती है. यही वजह है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के कई नेता इन दिनों राम के रंग में दिखाई देने लगे हैं. मध्यप्रदेश के ओरछा में विश्व प्रसिद्ध राम दरबार है. मान्यता है कि भगवान राम यहां के राजा हैं. दिन में यहीं निवास करते हैं. ऐसे में कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता ओरछा स्थित राम दरबार पहुंच गए. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी हों या नेता प्रतिपक्ष उमंघ सिंघार सभी राम के रंग में डूबे नजर आए.
ADVERTISEMENT
ओरछा के राम दरबार में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया. जीतू पटवारी यहां मजीरा बजाया तो उमंघ सिंघार सुंदरकांड की पुस्तक हाथ में लिए चौपाई पढ़ते नजर आए. कोरस में उप नेता प्रतिपक्ष और अटेर विधायक हेमंत कटारे व कालापीपल से पूर्व विधायक रहे कुणाल चौधरी भी नजर आए. पूरी कांग्रेस रामधुन गाती नजर आई.
आपको बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण कांग्रेस के नेताओं को भी दिया गया था लेकिन उन्होंने यह कहते हुए जाने से इनकार कर दिया था कि यह तो बीजेपी का कार्यक्रम है. कांग्रेस ने बीजेपी पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को राजनीतिक रंग देने के आरोप भी लगाए थे. लेकिन राम मंदिर के कार्यक्रम में न जाने से बीजेपी को कांग्रेस पर हमलावर होने का मौका मिला और बीजेपी के कई नेता कांग्रेस पर रामद्रोह के आरोप तक लगाने लगे. ऐसे में मध्यप्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने ओरछा के राम दरबार में सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर बीजेपी के आरोपों को निराधार बताने की कोशिश की है.
बीजेपी के आरोपों पर क्या बोले कांग्रेस नेता
बीजेपी के आरोपों पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बोले कि बीजेपी के कहने से हम लोग नहीं चलते हैं. राम मंदिर जाएंगे और जरूर जाएंगे और एक लाख लोगों को लेकर अयोध्या जाएंगे. लेकिन प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के बाद कांग्रेस के सभी नेता अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाएंगे. जीतू पटवारी और उमंघ सिंघार ने कहा कि राम तो कण-कण में हैं और राम सिर्फ बीजेपी के नहीं हैं बल्कि वे सभी के हैं. बीजेपी ना सिखाए कि कांग्रेस को क्या करना है. कांग्रेस भी राम भक्त है और राम के दर्शन करने पूरी कांग्रेस जाएगी.
ये भी पढ़ें– शंकराचार्य ने क्यों कहा अयोध्या के राम मंदिर में पूजा की तो इससे होंगी राक्षसी शक्तियां बलवान
ADVERTISEMENT