Rich List of CM of India: देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री का नाम आप जानते हैं, अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं. पूरे देश में सबसे अमीर मुख्यमंत्री आंध्र प्रदेश के सीएम नारा चंद्रबाबू नायडू हैं, जिनकी कुल संपत्ति 931 करोड़ रुपये है. जी हां, वह करीब 10 अरब रुपये की संपत्ति के साथ देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं. वहीं, इस लिस्ट में सबसे आखिर में जिस मुख्यमंत्री का नाम है, वह आपको चौंका देगा. वह ममता बनर्जी हैं. उनकी कुल संपत्ति 15 लाख रुपये है. वह इस लिस्ट में सबसे आखिरी पायदान पर हैं.
ADVERTISEMENT
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ये लिस्ट जारी की है. 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ. अब आपको बताते हैं कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव कितने अमीर हैं. CM मोहन यादव महाकाल की नगरी उज्जैन से आते हैं और वह उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से तीसरी बार विधायक हैं. उनके पास 42 करोड़ रुपये की संपत्ति है और 8 करोड़ की देनदारियां हैं.
बता दें कि 2020 में शिवराज सिंह चौहान सरकार में शिक्षा मंत्री रहे थे. वह पहली बार 2013 के चुनाव में विधायक चुने गए. फिर 2018 में भी दूसरी बार विधायक बने. 2023 के चुनाव में चुनावी जीत की हैट्रिक लगाते हुए मुख्यमंत्री बन गए. मोहन यादव के कार्यकाल के एक साल पूरे हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: चंद्रबाबू नायडू देश के सबसे अमीर CM, लिस्ट में ममता बनर्जी सबसे नीचे, सूची में और कौन-कौन?
खबर से जुड़ा पूरी वीडियो यहां पर देखें...
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, जानें किस सीएम की कितनी संपत्ति
-नागालैंड सीएम नेफियू रियो की कुल संपत्ति 46 करोड़ रुपये है. उन पर 8 लाख रुपये की देनदारी है.
-मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव के पास 42 करोड़ की संपत्ति है. उन पर 8 करोड़ की देनदारी है.
-झारखंड सीएम हेमंत सोरेन के पास 25 करोड़ की संपत्ति है और उन पर 3 करोड़ की देनदारी है.
-असम सीएम हेमंता बिस्वा सरमा के पास 17 करोड़ की संपत्ति है और उन पर 3 करोड़ की देनदारी है.
-महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस के पास 13 करोड़ की संपत्ति है और उन पर 62 लाख की देनदारी है.
-गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल के पास 8 करोड़ की संपत्ति है और देनदारी 1 करोड़ है.
-हिमाचल के सीएम सुखविंदर सुक्खू के पास 7 करोड़ की संपत्ति है और 22 लाख की देनदारी है.
-हरियणा सीएम नायब सैनी के पास 5 करोड़ की संपत्ति है और देनदारी 74 लाख की है.
-उत्तराखंड सीएम के पास 4 करोड़ की संपत्ति है और देनदारी 47 लाख है.
-छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय के पास 3 करोड़ की संपत्ति है और देनदारी 65 लाख है.
-पंजाब सीएम भगवंत मान के पास 1 करोड़ की संपत्ति है और देनदारी 30 लाख है.
-बिहार सीएम नितिश कुमार के पास 1 करोड़ की संपत्ति है और देनदारी शून्य है.
-यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पास 1 करोड़ की संपत्ति है और देनदारी शून्य है.
-राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा के पास 1 करोड़ की संपत्ति है और देनदारी 46 लाख है.
-दिल्ली सीएम आतिशी के पास 1 करोड़ की संपत्ति है और देनदारी शून्य है.
ADVERTISEMENT