ग्वालियर में एक रशियन गर्ल का आना सुर्खियों में है. दरअसल ये रशियन गर्ल ग्वालियर घूमने नहीं बल्कि रोजगार की तलाश में आई थी. देखा जाए तो ये आई नहीं थी बल्कि इसे नौकरी का ऑफर देकर बुलाया गया था. काम दिया जाना था बार में. लड़की के आने के बाद उसके सामने ऐसी पेशकश की गई कि उसने तुरंत 'NO' कह दिया. मामले की जानकारी एसपी ऑफिस को हुई और फिर पुलिस ने एंट्री मारी तो युवती का पासपोर्ट मिल पाया.
ADVERTISEMENT
दरअसल ग्वालियर में रशिया की एक लड़की यूलिया जॉब के लिए बुलाई गई. जब वो आई तो बुलाने वाले ने बार में काम देने की बजाय उससे डांस करने का जॉब ऑफर किया. बताया जा रहा है कि डांस भी ऐसा-वैसा नहीं बल्कि उत्तेजक डांस की डिमांड की गई. यूलिया ने ये सब करने से तुरंत इनकार कर दिया. बुलाने वाले शख्स का फरेबी अंदाज देख युवती ने अपने पासपोर्ट की मांग की. बार संचालक ने उसे देने से इनकार कर दिया.
युवती ने बुला ली पुलिस
इधर युवती ने देखा कि बार संचालक का रवैया ठीक नहीं है. ऐसे में उसने एसपी ऑफिस में मामले की सूचना दी. मामले में पुलिस को एंट्री लेते देख बार संचालक ने युवती का पासपोर्ट लौटा दिया. युवती ने भी पासपोर्ट मिलने के बाद कोई एफआईआर नहीं दर्ज कराई और दिल्ली लौट गई. फिलहाल एमपी पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी रूसी दूतावास को दे दी है. पुलिस ने मामला तो दर्ज नहीं किया है, लेकिन बार संचालक को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर दोबारा ऐसा कुछ हुआ तो उसे कड़ी कार्रवाई का सामना कारना होगा.
ग्वालियर से सर्वेश पुरोहित की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें:
MP: SDM पर महिला के आरोप, हर रोज 15-20 वीडियो कॉल और डर्टी बातें, पत्नी की तरह रखा फिर पलटे
ADVERTISEMENT