Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दो बेटों ने अपनी ही 88 साल की बुजुर्ग मां को गला घोंटकर मार डाला. दोनों ही बेटे अपनी मां को अपने साथ नहीं रखना चाहते थे. वह उनके लिए भार बन गई थीं, वह उनकी देखभाल नहीं करना चाहते थे. इसलिए दोनों ने मिलकर वो कर डाला, जिसे जान हर कोई हैरान रह गया. इसका खुलासा तब हुआ, जब पड़ोसी की सूचना पर अंतिम संस्कार से ठीक पहले पहुंच गई.
ADVERTISEMENT
इसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग महिला का पोस्टमार्टम कराया, जिसकी रिपोर्ट में बेटों की घिनौनी साजिश का खुलासा हो गया. वहीं पुलिस ने दोनों आरोपी बेटों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल ग्वालियर थाना क्षेत्र के राय कॉलोनी में रहने वाली 88 साल की वृद्ध महिला कमला कोष्ठा अपने दो बेटों डालचंद कोष्ठा और पप्पू उर्फ प्रेमनारायण कोष्ठा के साथ रहे रही थीं. अचानक 9 दिसंबर को उनकी मौत हो गई, जिसके बाद दोनों बेटे अपनी मां की नैचुरल मौत बताकर उसका अंतिम संस्कार करने के लिए जा रहे थे.
पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
पड़ोसियों को कुछ शंका हुई तो उन्होंने डायल 100 पर इसकी सूचना पुलिस को दे दी. इस सूचना पर पुलिस अंतिम संस्कार होने से ठीक पहले मौके पर पहुंची गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए पीएम हाउस पहुंच गई. जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस ने बताया कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: शादीशुदा युवक के गले में फंसा था खड़ा चूजा, सामने आई पिता न बन पाने की ये कहानी
बोझ समझकर बेटे अपनी बूढ़ी मां को नहीं रखना चाहते थे साथ
ग्वालियर थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बैग ने बताया कि दोनों बेटों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की तो पता चला कि दोनों ही बेटे अपनी वृद्ध मां को अपने साथ रखना नहीं चाहते थे. उनकी सेवा करना नहीं चाहते थे. इसी बात को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है. इसलिए दोनों भाइयों ने पहले शराब पी और शराब के नशे में मां की गला घोटकर हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी बेटे डालचंद कोष्ठा और पप्पू उर्फ प्रेमनारायण कोष्ठा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं.
देखें वीडियो रिपोर्ट...
ADVERTISEMENT